ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

EV Fire: इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं पर केंद्र हुई सख्त, Ola-Okinawa को भेजा नोटिस; कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के मामले में सरकार अब सख्त होती नजर आ रही है। केंद्र ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), ओकिनावा (Okinawa) और प्योर ईवी (Pure EV) को कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसमें केंद्र ने चेतावनी देते हुए पूछा है कि खराब इलेक्ट्रिक वाहन बेचने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

जुलाई अंत तक देना है नोटिस का जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोटिस का जवाब देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को जुलाई आखिर तक का समय दिया गया है। जवाब मिलने के बाद, सरकार तय करेगी कि जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ किस तरह की दंडात्मक कार्रवाई की जानी है।

प्योर ईवी और बूम मोटर्स को भेजा जा चुका है नोटिस

अप्रैल में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी। इसी को लेकर सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने पिछले महीने प्योर ईवी और बूम मोटर्स को नोटिस भेजा था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय कारण बताओ नोटिस पर ईवी निर्माताओं की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रहा है। सरकारी जांच के शुरुआती निष्कर्षों से पता चला है कि आग लगने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी सेल और डिजाइन में खराबी थी।

घटिया सामग्री का किया जा रहा इस्तेमाल!

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पहले इसकी जांच का जिम्मा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को सौंपा था। डीआरडीओ की जांच से पता चला है कि ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, प्योर ईवी, जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और बूम मोटर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियों में कॉस्ट बचाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।

ये भी पढ़ें- MP में ई-स्कूटर में आग का पहला मामला, ब्लास्ट के बाद जलकर हुआ खाक

नए स्टैंडर्ड जारी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पहले ईवी निर्माताओं को सख्त कार्रवाई और ईवी निर्माताओं की लापरवाही पाए जाने पर संभावित दंड की चेतावनी दी थी। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लिथियम आयन बैटरी के लिए अब नए परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड जारी किए हैं। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के मुताबिक, इनका पालन नहीं किया गया तो सभी खराब वाहनों को वापस मंगाने का आदेश दिया जाएगा।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button