ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior गौरव दिवस पर शहर में मनेगा दीपोत्सव, अटलजी को प्रिय व्यंजन के लगेंगे स्टॉल

समाज-सेवा, खेल, विज्ञान और संगीत के क्षेत्र में दिया जाएगा ग्वालियर गौरव सम्मान

ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर ही ग्वालियर गौरव दिवस मनाया जाएगा। दो दिन पहले प्रशासन ने ठंड का बहाना बनाते हुए ग्वालियर गौरव दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों सहित 25 दिसंबर को होने वाला मुख्य समारोह भी स्थगित कर दिया गया था।

शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अटल जी के जन्म-दिवस पर ग्वालियर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसको उत्सव की तरह गरिमामय रूप में मनाया जाए। सीएम शिवराज ने अपने निवास कार्यालय से ग्वालियर गौरव दिवस की तैयारियों संबंधी वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। सीएम ने लोगों से अपने घरों पर दीपक जलाने और रोशनी करने की अपील की है।

ग्वालियर गौरव सम्मान दिया जाएगा

इधर, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के गौरव दिवस पर अटल जी को प्रिय व्यंजनों के स्टॉल विशेष रूप से लगाए जाएंगे। गौरव दिवस पर समाज-सेवा, खेल, संगीत और विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चार विशिष्ट व्यक्तियों को ग्वालियर गौरव सम्मान दिया जाएगा। 25 दिसंबर को शाम 7:45 बजे शहर में एक साथ दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। सभी नगरवासी उत्सव का आनंद ले सकें, इस उद्देश्य से यूट्यूब पर भी इसका प्रसारण होगा। ग्वालिवर के निकटवर्ती ग्राम और कस्बों से आने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था भी की जा रही है।

पूर्व मंत्री ने पवैया जताई थी नाराजगी

शुक्रवार को दिन में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने ट्वीट कर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा- ग्वालियर गौरव दिवस भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन (25 दिसंबर) को नहीं मानेगा। यह पढ़कर मन को वेदना हुई। इसके पीछे क्या मंशा है? पवैया ने आगे लिखा कि स्वतंत्र भारत में ग्वालियर के जिस सपूत ने अखिल विश्व में हमारी यश पताका फहराई। वह एक और एक सिर्फ अटल जी ही है। उनके कद की किसी से तुलना हो ही नहीं सकती। इसलिए ग्वालियर गौरव दिवस 25 दिसंबर को ही मनाना चाहिए। इसमें किंतु परंतु करके उस पुण्यात्मा का अनादर करने की चेष्टा ना करें।

कलेक्टर ने शाम को बदला फैसला

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की सोशल मीडिया पर चेतावनी भरी पोस्ट वायरल होने के बाद खलबली मच गई और आनन-फानन में कलेक्टर ने शाम को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की कि अटल जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस (Gwalior Gaurav Divas) मनाया जाएगा। इसका कार्यक्रम का आयोजन महाराजबाड़े पर ही होगा।

ये भी पढ़ें: Gwalior News : ग्वालियर गौरव दिवस का दिन और स्थान बदलने पर एतराज, जयभान सिंह पवैया ने कही ये बात

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button