इंदौरमध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर के पुजारियों का विवाद पहुंचा CM हाउस, पत्र लिखकर की ये शिकायत

मध्यप्रदेश में उज्जैन शहर के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों का विवाद अब मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच गया है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश गुरू ने एक अन्य पुजारी प्रदीप गुरु की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। पुजारी प्रदीप गुरु पर आरोप लगाया गया है कि वे मुख्यमंत्री का नाम लेकर साथी पुजारियों को धमकाते हैं और शिवलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 11 मई को महाकालेश्वर मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश गुरु और प्रदीप गुरु के बीच हुए विवाद के बाद 3 जून को भस्म आरती के दौरान फिर से विवाद की स्थिति बनी। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अपने यजमान के साथ पूजन कर रहे प्रदीप गुरु ने गर्भ ग्रह में पुजारी महेश पुजारी को गर्भ गृह के अंदर आने से रोक दिया था। जिसके बाद महेश पुजारी ने इसकी शिकायत मंदिर समिति के प्रशासक को की थी। इस मामले को महाकाल मंदिर समिति ने संज्ञान भी लिया है। बता दें कि अब विवाद बढ़ता देख महेश पुजारी ने सीएम हाउस को शिकायती पत्र भेजा है।

शिकायत पत्र हो रहा वायरल

रविवार रात से सीएम को लिखा शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद मंदिर में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि महेश पुजारी ने पत्र में प्रदीप गुरु द्वारा सीएम से नजदीकियों का जिक्र करते हुए मंदिर की छवि धूमिल करने और महाकाल मंदिर के पंडित पुरोहितों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

CM के नाम से डराते हैं

महेश पुजारी ने पत्र में लिखा कि प्रदीप पुजारी सीएम के नाम का भय बताकर मंदिर के नियमों की अनदेखी करते हैं और पुजारियों को डराते हैं। जिस पर हमने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

पंडित प्रदीप गुरु ने कही ये बात

अपने ऊपर लगे आरोप पर पंडित प्रदीप गुरु ने कहा की मंदिर के अंदर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया, जिससे शिकायत का मौका मिले। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं। मैंने कभी भी दुरुपयोग नहीं किया और ना ही कभी प्रयास किया है। मैं मंदिर हित में काम करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पत्नी को मारी गोली, वारदात के बाद मौके से फरार

संबंधित खबरें...

Back to top button