भोपालमध्य प्रदेश

चुनाव में हार के कारण कांग्रेस नेताओं की मानसिक स्थिति खराब हो गई है : मंत्री विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदर्शन करने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के कारण कांग्रेस नेताओं की मानसिक स्थिति खराब हो गई है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने जीएसटी को लेकर माहौल बनाया, अब प्रदर्शन कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति है, लेकिन जनता उनके साथ नहीं है।

कांग्रेस द्वारा किए जा रहे धार्मिक आयोजनों पर मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ चुनाव से पहले धार्मिक आयोजन करते है। विधानसभा के चुनाव में राहुल गांधी कोर्ट के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं।

जबलपुर अग्निकांड पर मंत्री सारंग का बयान

जबलपुर अग्निकांड पर मंत्री सारंग ने कहा कि जबलपुर हादसे के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटना की पुर्णावृत्ति नहीं होनी चाहिए। पहले भी सरकार की तरफ से ये निर्देश थे कि हर तरह की सेफ्टी ऑडिट और सेफ्टी पैरामीटर्स के सर्टिफिकेशन के बाद ही अस्पताल संचालन की अनुमति प्रदाय की जाए। सीएम ने कल हेल्थ विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग को दिए निर्देश हैं कि समुचित व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए ये सुनिश्चित किया गया है कि हर तरह के सेफ्टी ऑडिट हर अस्पताल में लागू हों।

मंत्री सारंग ने आगे कहा कि जबलपुर की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और उस पर सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो। इसलिए अस्पताल प्रबंधन पर मामला दर्ज किया गया है। हॉस्पिटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी संचालक और डॉक्टर्स जिनके खिलाफ FIR है उनकी भी गिरफ्तारी के लिए सख्ती की जा रही है। जबलपुर सीएमएचओ और नगर निगम के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। आगे से किसी भी सर्टिफिकेशन मिलने के बाद संयुक्त समिति भौतिक रूप से जांच करेगी। फायर ऑडिट, इलेक्ट्रिक ऑडिट और स्वास्थ्य विभाग एक साथ मिल कर जांच करेंगे। इसके बाद ही सर्टिफिकेट मिलेगा। सिर्फ अस्पताल ही नहीं हर वो जगह जहां जनता की आवाजाही होती है, वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।

मंकीपॉक्स पर मंत्री सारंग का बयान

मंत्री विश्वास सारंग ने मंकीपॉक्स को लेकर बोला कि सभी बीमारियों की जांच और इलाज अच्छी तरह से किया जाए। मध्यप्रदेश में हर तरह की बीमारी को लेकर सभी तरह की तैयारियां हैं। ऐसा कोई मामला अभी प्रदेश में देखने को नहीं मिला है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button