अंतर्राष्ट्रीय

Attack on Israel: जश्न के बीच आंतकी हमले से थर्राया एलाद शहर, 3 की मौत; हेलिकॉप्टर से की जा रही हमलावरों की तलाश

इजराइल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इजराइल में पिछले कुछ हफ्तों में आतंकी हमले बढ़े हैं। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है।

कहां हुआ हमला?

यह आतंकी हमला इजराइल के अति-रूढ़िवादी यहूदी शहर एलाद में हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि दो आतंकियों ने सेंट्रल पार्क में कुल्हाड़ी और चाकू से कई लोगों पर हमला किया। यह हमला स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ जब लोग पार्क में छुट्टी मना रहे थे। पुलिस ने पुष्टि की है कि यह आतंकी हमला था।

पीएम बेनेट: हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी

पुलिस ने नाकाबंदी कर हमलवरों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है। वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि, हम आतंकवादियों और उनकी मदद करने वालों को पकड़ेंगे और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- ईद पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दी बधाई, लेकिन दुनिया भर के मुसलमानों को लेकर कही ये बात

इजराइल पर बीते 2 महीने में पांच आतंकी हमले

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों ने हमले की प्रशंसा की और इसे यरूशलेम में हिंसा से जोड़ा, लेकिन किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास की ओर से कहा गया कि, अल-अक्सा मस्जिद के हमलावरों को बख्शा नहीं जा सकता। इजराइल पुलिस और फिलिस्तीनी लोगों के बीच अल-अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान झड़प की खबरें सामने आई हैं।

बता दें कि, इजराइल पर बीते 2 महीने में पांच बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। तेल अवीव पर हमले, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में सैन्य अभियान और यरूशलेम के सबसे संवेदनशील पवित्र स्थल पर हिंसा के बाद से हाल ही में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ा है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button