
भोपाल। समर्थक की गाड़ी पकड़ने को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और महिला एसआई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इसमें विधायक महिला एसआई को गाली देते हुए कह रहे हैं कि तुम मुझे गोली मरवा देना। शनिवार को महिला एसआई ने विधायक के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है।
शुक्रवार शाम चेकिंग कर रही थीं SI
मामला श्योपुर का है। शुक्रवार शाम मानपुर थाने में पदस्थ महिला एसआई माधवी सिंह यहां वाहन चेकिंग कर रही थीं। peoplesupdate.com से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने चेकिंग के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के किसी समर्थक की गाड़ी रोकी। माधवी के मुताबिक समर्थक हेलमेट नहीं पहने था। चालान करने की बात पर वह बाइक छोड़कर भाग गया। इसके बाद हमने गाड़ी को थाने भिजवा दिया।
एसआई से कहा- गोली मरवा दो
कुछ देर बाद विधायक बाबू जंडेल ने एसआई को फोन किया और गाड़ी छोड़ने को कहा। इस पर महिला एसआई ने कहा- अभी बारिश हो रही है। इसलिए सुबह गाड़ी छोड़ देंगे। इसके कुछ देर बाद फिर विधायक ने फोन किया और बातों-बातों में महिला एसआई को गाली दी। ऑडियो में विधायक यह भी कह रहे हैं कि मैं विधानसभा में मुद्दा उठाऊंगा। मुझे गोली मरवा देना।
पढ़ें, विधायक और महिला SI की बातचीत
विधायक समर्थक: बहन जी बात कर लो विधायक जी से।
माधवी सिंह (SI) : बात कर तो ली। बता दिया उनको कि अभी बारिश हो रही है। सुबह भेज देंगे गाड़ी।
विधायक समर्थक: बात तो कर लो एक बार।
बाबू जंडेल : हैलो
माधवी सिंह : हां विधायक साहब बताइए।
जंडेल : मैडम उसका बच्चा-बुच्ची घरवाली खेत पर तड़प रही है। ये कौन सा तरीका है। कौन सा मुख्यमंत्री का आदेश है।
माधवी : तो वो गाड़ी छोड़कर चला गया है विधायक साहब। हम किसके भरोसे छोड़ कर चले जाते। कोई ले जाता तो।
जंडेल : नहीं मैं तो भोपाल हूं। मेरा बच्चा छोड़ने जा रहा हूं उसके घर पर। मैं एसपी से बात कर लूंगा, फिर सुबह विधानसभा में देखता हूं। ये कोई तरीका है?
माधवी : नहीं तो वो गाड़ी छोड़कर चला गया तो मैं गाड़ी किसके भरोसे छोड़ जाती बताओ?
जंडेल : उसकी घरवाली खेत पर काम कर रही है। तुम तो मार दोगे ऐसे।किसानी के काम करते हैं, फिर रोटी बनाएंगे। तुम … गाली…
माधवी : गाली मत देना। गाली मैं भी दे सकती हूं। आप विधायक होंगे अपने लिए। गाली नहीं सुनूंगी किसी की।
जंडेल : अरे मरवा देना तुम। तुम मुझे गोली मरवा देना।
एससीएसटी की धारा में केस
SI माधवी सिंह ने बताया कि मैं कल भोगी का तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। विधायक के समर्थक के हेलमेट नहीं लगाने पर गाड़ी रोकी थी। चूंकि वह व्यक्ति गाड़ी छोड़कर चला गया था, इसलिए हमने गाड़ी थाने में रखवा दी थी। शाम को विधायक जी का फोन आया और वह मुझे गालियां देने लगे। मैंने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी और आज सुबह विधायक के खिलाफ धारा 186, 294,509 और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें CM शिवराज ने कहा- बहनों को वचन देता हूं जान भले चली जाए, पर विश्वास टूटने नहीं दूंगा; कमलनाथ पर जमकर बरसे