
कोरोना के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और जनसभाओं में ज्यादा रियायत दी है। पहले जो मैदान की 50 % की क्षमता के साथ जनसभाओं की पाबंदी हटा दिया है। अब मैदान की पूरी क्षमता के साथ से रैलियां, जनसभाएं और रोड शो हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें: हिमाचल : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से 7 की जिंदा जलने से मौत, कई झुलसे; पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
चुनाव आयोग ने दी राहत
निर्वाचन आयोग मंगलवार को राहत दी है। राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की बैठकों, रैलियों, रोड शो के लिए 50% क्षमता की पाबंदी को अब हटा दिया गया है। जिला अधिकारियों की पूर्व अनुमति और एसडीएमए नियमों के अधीन रोड शो की अनुमति दी जाएगी। चुनाव प्रचार से संबंधित अन्य मौजूदा प्रावधान जारी रहेंगे।
जनवरी में की थी चुनावों की घोषणा
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच जनवरी में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी। पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में 3 चरणों में 172 सीटों पर वोटिंग हुई है। चौथे चरण के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। बाकी के 3 चरणों के लिए धुंआधार रैलियां हो रही है। मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा पर स्पीकर ओम बिरला; FNC के अध्यक्ष सकर गोबाश से की मुलाकात, कल फेडरल नेशनल काउंसिल को करेंगे संबोधित