भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने लाड़ली लक्ष्‍मियों का किया सम्‍मान, खाते में डाली राशि; कहा- MP की धरती पर अब बेटियां लखपति ही पैदा होंगी

भोपाल। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 105 करोड़ 80 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

खास बात यह है कि सीएम शिवराज ने लाड़ली लक्ष्‍मियों से भी दीप प्रज्‍ज्‍वलन कराया। इसके साथ-साथ सीएम ने उन्‍हें अपने साथ मंच पर भी बिठाया। सीएम ने प्रदेश की 3 लाख 33 हजार 842 लाड़ली बेटियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मेरा परिवार हैं : सीएम

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेरे लिए कार्यक्रम नहीं। यहां आए सभी मेरा परिवार है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियां मेरा परिवार हैं। इनके सुख को ही मैंने अपना सुख माना है और इनके दु:ख को ही अपना दु:ख माना है। अपनी लाड़ली भांजियों की जिंदगी बदलने के लिए सन् 2007 में मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्य प्रदेश की धरती पर अब बेटियां लखपति ही पैदा होंगी।

बेटियों की फीस मामा भरवाएगा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाड़ली बेटियों पढ़ो, लिखो और आगे बढ़ो। कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई अफसर बनो। इसलिए मैंने तय किया है कि लाडली बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम, लॉ आदि कॉलेजों में होगा, तो फीस तुम्हारा मामा शिवराज भरवाएगा।

बेटियां बोझ नहीं, वरदान हैं : सीएम

सीएम ने बेटियों से कहा कि 29 नवंबर सन् 2005 को जब मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा था तो मैंने मन में संकल्प लिया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटियों को बोझ नहीं बनने दूंगा। मैं बेटियों की पूजा करके ही किसी भी कार्यक्रम की शुरूआत करता हूं। बेटियां बोझ नहीं, वरदान हैं। ईश्वर की अद्भुत देन हैं। बेटी है तो कल है। बेटियां आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती।

बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा : सीएम

बहनों के कल्याण के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी बहना बनाई है। इसमें प्रतिमाह एक हजार यानी साल में 12 हजार और 5 साल में 60 हजार रुपए बहनों को प्रदान किया जाएगा। बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार सशक्त होगा। मेरी लाडली बेटियों आप अपने गांव और वार्ड में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करों। सभी अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करें, इसके लिए भी लोगों से आग्रह करो। हम सबके प्रयास से हमारा समाज और प्रदेश व देश आगे बढ़ेगा।

मध्यप्रदेश में महिला सशक्तीकरण का नया दौर प्रारंभ हुआ है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, प्रसूति योजना, गाँव की बेटी योजना सहित अनेकों योजनाएं हमने शुरू की हैं। पुलिस भर्ती में 33% का आरक्षण दिया ताकि बेटियां अपराधियों की अक्ल ठिकाने लगा सकें।

ये भी पढ़ें: Shivraj Cabinet Meeting : MP में विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button