भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में खतरे के निशान पर नदियां… इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, जानें कहां-कितनी बारिश हुई

मध्यप्रदेश में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। नर्मदा, शिप्रा,बेतवा, ताप्ती खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। बता दें कि नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश में मानसून के साथ 6 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके चलते बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 18 अगस्त तक लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं 13 अगस्त को नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।

कलियासोत डैम के दो गेट खोले

राजधानी भोपाल में कलियासोत डैम के दो गेट खोले गए। कलियासोत नदी में अचानक पानी आने से दो युवक बाढ़ में 45 मिनट तक फंसे रहे। बता दें कि दोनों मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। फिलहाल, दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया।

बेतवा नदी में गिरी महिला की बची जान

प्रदेश के विदिशा जिले में एक महिला ने खुद पर भरोसा कर जीवित रहने की मिशाल पेश की है। भारी बारिश की वजह से एक महिला बेतवा नदी में गिर गई और करीब 16 घंटे तक एक पिलर को पकड़े हुए खड़ी रही। काफी समय के बाद महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि महिला अब पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है।

बेतवा नदी में गिरी महिला ने पिलर को थाम कर बचाई जान

टीकमगढ़ में फंसे दो युवकों को बचाया

टीकमगढ़ में पलेरा के पास टापू में पांच लोग फंस गए थे। जिसमें से तीन युवक तो तैरकर बाहर निकल गए। वहीं, दो युवक धसान नदी की मझधार में फंस गए थे। उन्हें SDERF की टीम ने जीवित बाहर निकाल लिया है। इसमें नौगांव का 22 वर्षीय राहुल राय और महोबा यूपी का 25 वर्षीय विमल राय शामिल है।

ये भी पढ़ें- कारम नदी के डैम से लीकेज, किनारे से धंसकने लगी मिट्टी; कई गांवों में अलर्ट जारी, देखें Video

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर, उज्जैन, भोपाल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। ब्यावरा में 22, अशोकनगर, बड़ामलहरा में 18, राजगढ़ में 13, बिरसा, खिलचीपुर, नरसिंहगढ़ में 12, नीमच, सिमरिया में 11, पवई, जैतपुर, हटा, जीरापुर में 10, बिजावर में 9, लालबर्रा, शाहपुरा, बामौरी, गंजबासौदा, जावद में 8 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके साथ ही रीवा एवं चंबल संभागों के जिलों में अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, भोपाल, सागर, रीवा, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, डिंडौरी, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button