
भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में 7वीं की छात्रा के साथ ललितपुर निवासी उमर अली नाम युवक द्वारा रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को बातों में फंसाकर उसकी सोने की चेन भी ठग ली थी। पीड़िता की मां को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात के बाद बदल दिया ठिकाना
एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि राहुल नगर हिनौतिया निवासी 14 साल की किशोरी 7वीं की छात्रा है। वह अपनी मां के साथ यहां किराये पर रहती है, जबकि उसके पिता अलग रहते हैं। आरोपी युवक उमर अली भी इसी मकान में किराये से रहता था। इस दौरान उसका किशोरी के घर आना-जाना भी शुरू हो गया। पड़ोस में रहने की वजह से दोनों एक दूसरे को जानते -पहचानते हैं। 13 फरवरी को वह चार्जर लेने के बहाने किशोरी के कमरे में पहुंचा और अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। उसने नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसकी मां की सोने की चेन भी ले ली। उसने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। कुछ दिन बाद इसे वापस कर देगा। इसके बाद उसने कमरा भी बदल दिया। नाबालिग ने उससे चेन वापस मांगी तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी उमर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।