मुंबई। नेहा धूपिया ने कुछ दिनों पहले ही दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। 3 अक्टूबर को वो एक बेटे की मां बनी हैं। नेहा धूपिया अपनी प्रेग्नेंसी में आखिरी समय तक काम कर रही थीं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें काम के बीच लेबर पेन शुरू हो गया था। नेहा धूपिया सनक फिल्म में प्रेग्नेंट पुलिस अफसर के रोल में हैं।
दर्द के बीच कर रही थीं शूट
नेहा ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के अनुभव के बारे में बताया। मीडिया को दिए इंटरव्यू में नेहा बताती हैं, मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन मुझे लेबर पेन और कॉन्ट्रैक्शंस हो रहे थे और मैं काम कर रही थी। मैं कॉन्ट्रैक्शंस के बीच में थी और शूटिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि डिलीवरी डेट तक उन्होंने काम निपटाने का सोचा था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
काम पर लौटने का नहीं किया डिसाइड
नेहा धूपिया डिलीवरी के बाद काम पर कब तक लौटेंगी इस बारे में उन्होंने डिसाइड नहीं किया है। हालांकि उनका कहना है कि वह हर मां के फैसले का सम्मान करती हैं। अगर कोई महिला लंबी मैटर्निटी लीव लेना चाहती है तो यह भी गलत नहीं है।
बेटी है एक्साइटेड
अपने छोटे भाई को देखकर उनकी बेटी मेहर का क्या रिऐक्शन रहता है? इस पर नेहा ने जवाब दिया, मेहर बहुत एक्साइटेड है। पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा और उनके पति अंगद उन्हें भाई या बहन के लिए तैयार करते रहे। मेहर को बताते रहे कि जल्द ही उसे अपना रूम शेयर करना होगा। वह कई बार समझ नहीं पाती कि क्या हो रहा है।