भोपालमध्य प्रदेश

Madhya Pradesh Weather Update : 5 दिसंबर से बढ़ सकती है सर्दी, तापमान में आएगी गिरावट; जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश में पिछले साल के मुकाबले इस साल कई जिलों में तापमान में गिरावट होने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी हिमालय से आने वाली हवाओं के कारण दिसंबर में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि 5 दिसंबर से ठंड और बढ़ सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया है।

राजधानी भोपाल में बढ़ती सर्द हवाओं के साथ ठंड बढ़ गई है। हवाओं के बदलते रूख के चलते तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। हिमालय से आ रही उत्तरी हवाओं के कारण दो-तीन दिन से इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्यादा ठंड ग्वालियर और जबलपुर के साथ बुंदेलखंड के इलाकों में रहेगी।

जानें तापमान में बदलाव का कारण

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। अभी तक हिमालय पर बर्फबारी नहीं हुई है, ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान से हवाएं नहीं आ रही हैं। बता दें कि 5 दिसंबर के बाद से ठंड बढ़ने से तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कई इलाकों में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है।

प्रमुख शहरों का तापमान

राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12.8 तक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को इंदौर का तापमान 12 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। वहीं, जबलपुर का पारा 11 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ग्वालियर में सर्दी का असर बुधवार रात देखने को मिला, यहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा। जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।

गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के पहले सप्ताह के अंत तक शीतलहर और मवाठे का दौर शुरू हो सकता है।

इन शहरों के तापमान में उतार-चढ़ाव आए

प्रदेश के कई शहरों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बैतूल, भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, उमरिया आदि जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं छिंदवाड़ा, सिवनी, सीधी, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर आदि जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Weather Update : 13 साल बाद नवंबर सबसे सर्द, रात का पारा 10 डिग्री से नीचे आया; भोपाल में ज्यादा ठंडक घुली

संबंधित खबरें...