ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

एनसीसी स्थापना दिवस : राज्यपाल ने कैडेट्स से कहा- राष्ट्रहित से बड़ा कोई हित नहीं होता, यूनिफॉर्म में जो सीखा उसका लाभ समाज को मिले

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शनिवार को लाल परेड ग्राउंड में आयोजित एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्लाटून्स का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। राज्यपाल पटेल ने कहा- एनसीसी कैडेट ने यूनिफार्म पहनकर जो सीखा है, उसका लाभ परिवार और समाज को जीवन भर मिलता रहे। मेरा मानना है वन्स ए कैडेट, ऑलवेज ए कैडेट।

बेटियों के लिए रक्षा क्षेत्र में अपार अवसर

राज्यपाल पटेल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एनसीसी ट्रेनिंग, कैडेट को परिवार, समाज और देश की जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक सामना करने की क्षमता और दक्षता देती है। एनसीसी की एकता और अनुशासन की कैडेट स्पिरिट की गूंज को जन-जन और गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। ऐसे प्रयास करें कि एनसीसी में समाज के वंचित और पिछड़े क्षेत्रों के लड़के और लड़कियां ज्यादा से ज्यादा शामिल हों। बेटियों के लिए रक्षा क्षेत्र में अपार अवसर हैं। बेटियां अब सेना में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रही हैं और फाइटर प्लेन भी उड़ा रही हैं। एनसीसी में बेटियों को अधिक से अधिक शामिल कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्लाटून्स का निरीक्षण किया।

लोगों को मिस इन्फॉर्मेशन से करें सचेत

राज्यपाल पटेल ने कहा कि युवा देश के भविष्य का आधार है। एनसीसी कैडेट्स को टेक्नालॉजी और इनोवेशन के दौर में देश को डिजिटल क्रांति का लीडर बनाने के लिए अपना नेतृत्व देना होगा। युवा डिजिटल टेक्नालॉजी और इन्फॉर्मेशन की संभावनाओं पर काम करें। मिस इन्फॉर्मेशन के खतरे और मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन जैसी समस्याओं से सचेत रहे। नागरिकों को मिस इन्फॉर्मेशन से बचाने और जनजागृति के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाये। श्री पटेल ने कहा कि युवाओं के सामने वर्चुअल और रियल लाईफ में बिगड़ते सामंजस्य की चुनौती भी है। एनसीसी. अपनी ट्रेनिंग के ऐसे तरीके तैयार करे, जो युवाओं को रियल और वर्चुअल लाइफ के बीच समन्वय की क्षमता दे।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कार्यक्रम में परेड की सलामी ली।

राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रहित से बड़ा कुछ नहीं

राज्यपाल पटेल ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं होती, राष्ट्रहित से बड़ा कोई हित नहीं होता है। युवा राष्ट्र-प्रथम की सोच के साथ देश के विकास में मदद करें। उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स और युवाओं का नए भारत के निर्माण की ऊर्जा बनने और राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित और संकल्पित होने का आव्हान किया।

आंचलिक लोक नृत्यों की हुई प्रस्तुतियां

राज्यपाल पटेल ने कार्यक्रम में पत्रिका का लोकार्पण किया। पटेल का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। उन्होंने ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रांसपोर्टेशन विंग का निरीक्षण करते हुए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।

आंचलिक लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई।

एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों के लोक नृत्यों, युद्ध रणनीति पर आधारित प्रस्तुतियां और ब्रॉसबेंड की राष्ट्रभक्ति धुनों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में मार्च पास्ट विजेता प्लाटून्स को पुरस्कार वितरण किया गया। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन ने आभार किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button