क्रिकेटताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

9 साल बाद कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में गूंजा वंदे मातरम, बुमराह के लिए क्रिस मार्टिन ने गाया गाना, बोले- इंग्लैंड के विकेट लेते हैं तो अच्छा नहीं लगता

रविवार को अहमदाबाद में कोल्डप्ले बैंड का फाइनल कॉन्सर्ट था। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंड के फ्रंट मैन क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ गाया। इसके साथ बैंड ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कॉन्सर्ट में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी शामिल रहें। उनके लिए क्रिस मार्टिन ने एक स्पेशल मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा- ‘जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के सबसे बेस्ट बॉलर, तुम जब इंग्लैंड के विकेट लेते हो तो ये देखकर हमें मजा नहीं आता।’ कार्यक्रम में बुमराह के अलावा क्रिकेटर पार्थिव पटेल, गुजराती लोक गायक प्रफुल्ल दवे, उनकी बेटी ईशानी दवे और कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी भी शामिल हुए।

मुंबई में हुए कोल्डप्ले के तीन शो

कोल्डप्ले ने सितंबर में 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को उसी स्थान पर तीसरा शो करने का भी ऐलान किया। अहमदाबाद में 25 और 26 जनवरी को दो दिन दो शो हुए, जिनमें करीब 2 लाख लोग पहुंचे।

बुमराह को दिया एक स्पेशल मैसेज 

76 वें गणतंत्र दिवस के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। कॉन्सर्ट में बुमराह भी मौजूद रहे। इस दौरान सिंगर क्रिस मार्टिन ने उनके लिए एक गाना गाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जैसे ही कैमरे की नजर बुमराह पर जाती है, क्रिस मार्टिन गुनगुनाते हुए गाने लगते हैं ‘मेरे सबसे लकी भाई जसप्रीत बुमराह। विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाज। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट लेते हुए हमें मजा नहीं आता।’ 

कॉन्सर्ट में भाग लेने वालों को दिए जाते है इन्फ्रारेड-ऑपरेटेड रिस्टबैंड 

इसके पहले कोल्डप्ले बैंड का कॉन्सर्ट 2016 में मुंबई में आयोजित किया गया था। इस शो का हिस्सा करीब 80 हजार लोग बने, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। इस बार 9 साल बाद बैंड का आयोजन किया गया।   

बता दे कि कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले लोगों को इन्फ्रारेड-ऑपरेटेड रिस्टबैंड दिए जाते हैं, जिन्हें शो खत्म होने के बाद वापस करना होता है। कोल्डप्ले की टीम मैनेजमेंट के अनुसार, अहमदाबाद में सबसे कम रिस्टबैंड रिटर्न हुए। 

कोल्डप्ले पर लगे कई आरोप 

कोल्डप्ले पर कई बार विवादों में रहा हैं। 2012 में उनके गाने ‘प्रिंसेस ऑफ चाइना’ पर चीनी और जापानी संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था। 2016 में ‘हिमन फॉर द वीकेंड’ गाने पर भारतीय संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा था। ‘विवा ला विदा’ गाने पर साहित्यिक चोरी का भी आरोप था और इजरायल में एक कार्यक्रम करने के दौरान यह बैंड जंग के मुद्दे से जुड़े विवादों में भी फंसा था।

संबंधित खबरें...

Back to top button