
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह से दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने नंदी हॉल में ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि देश को धर्मशाला समझने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, बोले- स्कूलों में पढ़ाया जाएगा भगवान परशुराम का चरित्र
हनुमान चालीसा पर कही ये बात
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा महाकल के दर्शन किए। मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने राजस्थान व जम्मू में हनुमान चालीसा को लेकर हुए विवाद पर कहा की कुछ लोग इस देश को धर्मशाला समझे तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारों को इस प्रकार की अलगाववादी बातें नहीं होना चाहिए। सब अपनी आस्था के अनुरूप कार्य करें, लेकिन ये स्पष्ट है कि देश में हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश है। राज्य सरकार आदेश का पालन नहीं करती इसलिए अराजकता फैलती है। महाराष्ट्र इसका बड़ा उदाहरण है।
ध्वनि पर होगा नियंत्रण : विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा की मुझे लगता है हाई कोर्ट के आदेश का पालन सरकार करेगी। जितने डेसिबल का साउंड होना चाहिए, उसी अनुसार नियमों का पालन लाउडस्पीकर के लिए सरकार करवाएगी। जल्द ध्वनि पर नियंत्रण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Tanushree Dutta का एक्सीडेंट : महाकाल मंदिर जाते समय कार का ब्रेक हुआ फेल, पैर में लगी चोट