मध्यप्रदेश के जबलपुर में दंपति की हत्या के बाद सनसनी फैल गई है। बता दें कि गोसलपुर में पड़ोसियों ने दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। विवाद में 45 वर्षीय पति लाला कोल की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी वर्षा ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज जबलपुर में दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खेत में बाड़ी लगाने को लेकर हुआ विवाद
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दंपति पर पड़ोसी दीप्पू कोल और उसके जीजा दीपक कोल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लाला पत्नी संग खेत की मेड़ पर बाड़ी लगाने आरोपियों को रोकने पहुंचे थे। वहीं बगल वाला खेत दीप्पू कोल का है। बाड़ी वाली जगह पर दोनों अपना-अपना दावा कर रहे थे। इसी बात को लेकर उनके बीच पहले कहासुनी हुई। फिर खूनी संघर्ष हो गया। जीजा-साले ने मिलकर दंपति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा वार कर दिया।
नामजद शिकायत दर्ज
गोसलपुर पुलिस के मुताबिक लाला कोल की 13 वर्षीय बेटी कल्पना कोल ने बताया कि, वे स्कूल से वापस लौटी, तो बहन रश्मि घर में मिली। बोली कि मम्मी-पापा खेत में गए हुए हैं। वे स्कूल का बैग घर में रखकर खेत चली गई। जब वो खेत पहुंची तो देखा कि गांव का गांधी उर्फ दीप्पू कोल और उसका जीजा दीपक कोल उसके खेत में बाड़ी लगा रहे थे। उसके पिता लाला कोल ने मना किया तो दोनों ने गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पिता लाला कोल और बीच-बचाव करने पहुंची उसकी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, कल्पना की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए गठित टीमों के द्वारा तलाश करते हुए ग्राम रानीताल नहर के किनारे से आरोपी दीप्पू कोल निवासी ग्राम रामनगर और उसके जीजा दीपक कोल निवासी सुहागी अधारताल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है। फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी है।