ताजा खबरराष्ट्रीय

मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की फिरौती मांगने वाला शख्स गिरफ्तार, फर्जी नाम से भेजता था ई-मेल

मुंबई। देश के सबसे बड़े उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी नाम से मुकेश अंबानी को धमकी भरा मेल भेजता था। जिसमें उनसे 400 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। जिसके बाद रकम नहीं मिलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

फर्जी नाम का इस्तेमाल करता था आरोपी

आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी मेल भेजने के लिए शादाब खान नाम का इस्तेमाल करता था। अंबानी के पास दो से ती मेल भेजे गए थे, जिसमें पहले 20 करोड़ और फिर फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ कर दी।

हर मेल के साथ फिरौती की रकम बढ़ा देता था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 अक्टूबर को भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल ई-मेल पर पहला धमकी भरा मेल आया था। जिसमें 20 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 अक्टूबर को फिर से एक धमकी भरा ई-मेल आया, लेकिन इस बार फिरौती की रकम बढ़ाकर 200 करोड़ कर दी। इसके बाद 30 अक्टूबर को तीसरा मेल आया, जिसमें फिरौती की रकम बढ़ाकर सीधे 400 करोड़ कर दी गई थी।

ई-मेल में क्या लिखा था ?

27 अक्टूबर की शाम को मुकेश अंबानी की कंपनी के ई-मेल आईडी पर एक अनजान शख्स ने ई-मेल भेजा था, मेल में सीधे मुकेश अंबानी को फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसमें लिखा था- “If you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India.” यानी अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपए नहीं दिए तो हम तुम्हें जान से मार देंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं। आनन-फानन में मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में अनजान शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

मुकेश अंबानी के साथ फिरौती मांगने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल भी अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- “हमारे पास देश के बेस्ट शूटर्स…”, मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी; ई-मेल भेजकर मांगे 20 करोड़

संबंधित खबरें...

Back to top button