
हेमंत नागले, इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने महिला प्रोफेसर और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, विश्वविद्यालय के रास्ते में एक सुनसान इलाके में बाइक सवार युवक ने महिला प्रोफेसर और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत दर्ज करवाने के बाद कुछ ही घंटों में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी जुटाकर उस मनचले को गिरफ्तार कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुई पहचान
भंवरकुआं थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया ने बताया कि, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुछ छात्राएं और प्रोफेसर द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह विश्वविद्यालय से घर की ओर जा रही थी तभी बाइक से आ रहे एक मनचले द्वारा उनके साथ छेड़छाड़ की गई। शिकायत मिलने के बाद तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में मनचले की पहचान मुकुल चंदेल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया।
पुलिस की जिम्मेदारी है छात्र-छात्राओं की सुरक्षा
भंवरकुआं थाना प्रभारी शशीकांत चौरसिया ने बताया कि, विश्वविद्यालय कैंपस में रोजाना सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं आते हैं। उन्हें सुरक्षा प्रदान करना पुलिस जवानों का ही काम है। ऐसे में यदि छेड़छाड़ हो जाए तो पुलिस के लिए काफी चैलेंजिंग होता है। इंदौर शहर को एजुकेशन हब का दर्जा मिला हुआ है और भंवरकुआं थाना क्षेत्र में शहर के सबसे अधिक हॉस्टल और छात्रावास हैं। जहां बाहर से आए कई लड़के-लड़कियां इंदौर में रहकर पढ़ाई करते हैं। ऐसे में कुछ मनचलों द्वारा यदि छेड़छाड़ की घटना की जाती है तो इंदौर का नाम बदनाम होता है। जिस कारण से इंदौर की छवि भी धूमिल होती है। ऐसे में पुलिस को आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजना जरूरी है।
#इंदौर : #देवी_अहिल्या_विश्वविद्यालय की छात्राओं और महिला प्रोफेसर से छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार। #भंवरकुआं_थाना_क्षेत्र का मामला।@Davv_indore #DeviAhilyaVishwavidyalaya @MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/AytzdzlQhC
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 17, 2023