राष्ट्रीय

गुजरात: भूपेंद्र पटेल के नाम पर लगी मुहर, दूसरी बार बनेंगे सीएम; आज राज्यपाल से मिलकर पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल होंगे। शनिवार को गांधीनगर स्थित कमलम ऑफिस में विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से उनके नाम पर मुहर लग गई। बैठक में बीजेपी विधायक कनु देसाई ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। भूपेंद्र पटेल दो बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर निरीक्षक शामिल हुए थे।

गुजरात में बीजेपी ने तोड़ा कांग्रेस का रिकॉर्ड

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटों के साथ जीत का नया रिकॉर्ड बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 विधानसभा सीटें जीती थीं। वहीं, मोदी के सीएम रहते बीजेपी ने 2002 के चुनाव में 127 सीटें जीती थीं। इस जीत के साथ बीजेपी ने दोनों रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। दिलचस्प बात यह है चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे।  चुनाव नतीजों में बिलकुल यही नजर आया।

12 दिसंबर को शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल

गुजरात में भाजपा की विराट जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शपथ लेंगे। इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे।

गुजरात में भाजपा 156 सीटें जीती है। यह पिछली बार से 58 सीटें अधिक है। कांग्रेस यहां 77 सीटों से सिमटकर 17 सीटों पर आ गई है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में खाता खोल लिया है। यहां 5 सीटों पर आम प्रत्याशी जीते हैं, जबकि अन्य 4 सीटों पर विजयी हुए हैं।

गुजरात में इस बार 5% कम वोटिंग

गुजरात में इस बार 5% कम वोटिंग हुई है। पिछली बार 69.2% वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार कुल दोनों फेज को मिलाकर 64.3% वोटिंग हुई। बीते पांच में से तीन चुनाव में वोट प्रतिशत गिरने पर भाजपा को नुकसान और कांग्रेस को फायदा हुआ है।

गुजरात में 1995 से बीजेपी का राज

गुजरात में पिछली बार 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव तारीखों का ऐलान हुआ था। पहले चरण के लिए 14 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को। पहले और दूसरे चरण के चुनाव के नतीजे 9 दिसंबर और 14 दिसंबर 2017 को आए थे।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के लिए पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी। जिसमें बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं कांग्रेस को 80 सीटें मिली थी। बता दें कि, गुजरात में बीजेपी 1995 से लगातार सत्ता में हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button