
भोपाल/कोयंबटूर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में आयोजित “इन्वेस्ट एमपी-इंटरएक्टिव सत्र” का दीप प्रज्वलित कर तथा तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया। सेशन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट को सुविधाजनक बनाने के लिए तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रदेश सरकार का एक इंडस्ट्री ऑफिस खोला जाएगा। यह ऑफिस एमपी और तमिलनाडु के बीच कारोबार, व्यापार बढ़ाने के लिए सेतु बनने का काम करेगा।
तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में कई समानताएं हैं : सीएम
इस दौरान सीएम ने कहा कि कोयंबटूर में वे जिस उम्मीद से आए थे, वह पूरी हुई है। इन्वेस्टर्स समिट का एक उद्देश्य यह भी है कि व्यापार- व्यवसाय के आधार पर विभिन्न प्रदेश एक दूसरे के नजदीक आएं और मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने की दिशा में संकल्पित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर (तमिलनाडु) में मध्यप्रदेश का एक इंडस्ट्री ऑफिस खोला जाएगा। यह ऑफिस दोनों राज्यों के बीच व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोयंबटूर आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे अपने प्रदेश के ही किसी शहर में आए हों। उन्होंने कार्यक्रम में सभी उद्यमियों और इन्वेस्टर्स का स्वागत करते हुए कहा कि तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में कई समानताएं हैं।
https://x.com/psamachar1/status/1816414546925416702/
कोयंबटूर इंड्ट्रिरयल हब के रूप में स्थापित हुआ
सीएम ने कहा कि संभावनाओं और अवसरों की भूमि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों का स्वागत है। यहां के उद्योगपतियों ने कोयम्बटूर को अपनी मेहनत से इंड्ट्रिरयल हब के रूप में स्थापित किया है और अब मध्य प्रदेश उन सभी उद्योगपतियों को बुला रहा है। इंजीनियरिंग इंडस्ट्री, पंप मैन्युफैक्चरिंग और मशीनी उपकरणों के निर्माण में कोयम्बटूर के उद्योगपतियों का कोई तोड़ नहीं है। मध्य प्रदेश में भी टेक्सटाइल, गारमेंट्स इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, वहां निवेश करके उद्यमी अपने व्यापार, व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं समारोह में मध्य प्रदेश सरकार और ‘द सदर्न इंडिया मिल्स ऐसोसिएशन’ के बीच सहमति पत्र का आदान-प्रदान किया गया।
फ्यूचर रेडी प्रदेश : सीएम
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि तमिलनाडु की तरह मध्य प्रदेश में भी ‘पीएम मित्र इंटीग्रेटेड मेगा टेक्सटाइल पार्क’ को स्वीकृति मिली है। इस बार प्रारंभिक चरण में अब तक मध्य प्रदेश में 6900 करोड़ रुपए से अधिक के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव आ चुके हैं। मध्य प्रदेश के उद्योग-व्यापार को वैश्विक चेन का हिस्सा बनाने के विजन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘फ्यूचर रेडी प्रदेश, मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट और व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश को आईटी हब के रूप में विकसित करने के लिए नई आईटी पॉलिसी लागू की गई है। उद्योगों को अनुमति देने के लिए लागू सिंगल विंडो सिस्टम देश के अग्रणी नवाचारों में शामिल है। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश के लिए प्रयास किया जा रहा है।”
ये भी पढ़ें- NEET-UG 2024 Revised Result : जारी हुआ नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट, 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का परिणाम बदला
2 Comments