ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून, भोपाल में झमाझम बारिश; भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल। दक्षिण पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के पूर्वी अंचल के जिलों से प्रवेश करने के एक दिन बाद आज पूरी तरह पहुंच गया है। इसके प्रभाव से अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। रविवार को राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंड, गुना, खजुराहो, रायसेन, शिवपुरी, मंडला और सागर समेत प्रदेश के कई जिलों में पानी गिरा। बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है। अब मौसम में ठंडक घुल गई है।

मंडला-बालाघाट जिले से हुई मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने कल मंडला, बालाघाट जिले में प्रवेश किया था। आज पूरे मध्यप्रदेश में पहुंच गया। बीते 24 घंटों में रीवा, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है। वहीं भोपाल, चंबल और शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर भी वर्षा हुई है। जबकि, ग्वालियर और सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। इधर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा।

भोपाल में बारिश, फोटो-नवीन।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में अतिभारी वर्षा और गरज चमक की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं बालाघाट, डिंडौरी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और दतिया जिलों में भारी वर्षा का अर्लट जारी किया है। शेष जिलों में गरज चमक के साथ मामूली बारिश हो सकती है।

पूरे प्रदेश में नए सिस्टम से होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 5-6 दिनों में कम दबाव का क्षेत्र और अरब सागर से आने वाले एक सिस्टम के कारण संपूर्ण मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना रहेगी।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button