ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (15 सितंबर) को मध्य प्रदेश में बारिश के दो अलर्ट जारी किए हैं। स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के 90% हिस्से में माध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कहां कैसा रहेगा मौसम

बिजली के साथ बहुत तेज़ बारिश : बैतूल, बालाघाट, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा और पेंच।

बिजली के साथ भारी बारिश : खरगोन, महेश्वर, सीहोर, देवास, रायसेन, सागर, जबलपुर, भेड़ाघाट, दमोह, नरसिंहपुर।

बिजली के साथ मध्यम बारिश : राजगढ़, विदिशा, उदयगिरि, सांची, भीमबेटका, उज्जैन, शाजापुर, धार, मांडू, इंदौर, आगर, बड़वानी, अलिराजपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंदला, बुरहानपुर, खंडवा, ओमकारेश्वर, हरदा।

हलकी बारिश : भोपाल, बैरागढ़, अशोकनगर, छतरपुर, सतना, पन्ना, शहडोल, गुना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अनूपपुर, निवाड़ी।

20 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम !

दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखेगा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 20 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और मानसून की सक्रियता के कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होगा। 20 सितंबर से एक और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होगा, जिसका असर 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में देखा जाएगा।

जानें क्या होता है येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जब किसी राज्य में मौसम में बदलाव होता है और बारिश की संभावना होती है तो यलो अलर्ट जारी किया जाता है। इस अलर्ट का मतलब कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन कभी भी मौसम खतरनाक हो सकता है। जब कहीं पर तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना होती है, तब मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button