ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आया भादों झूम के… जमकर बरसे बदरा तो खिल गए किसानों के मुरझाए हुए चेहरे, जारी रहेगा बारिश का दौर

भोपाल। प्रदेश में अगस्त महीन में कम बारिश होने, तापमान बढ़ने और फसलें सूखने की खबरों के बीच ये खबर बेहद सुकून देने वाली है। प्रदेश में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम ने एकाएक अपना रुख बदला है और प्रदेश भर के सभी अंचलों मे बारिश का दौर जारी है। इससे ज्यादा राहत देने वाली बात ये है कि बारिश का ये दौर आने वाले 48 घंटों तक प्रदेश भर को तर-बतर करेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यहां बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, शाजापुर, खंडवा, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा में मध्यम बारिश होगी। साथ ही यहां कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है।

इन जिलों में होगी वर्षा

इसके अलावा खजुराहो, पचमढ़ी, बैतूल, देवास, बुरहानपुर, उज्जैन, धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, कटनी, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, सिवनी, सिंगरौली, भोपाल, सीहोर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, मंदसौर, रतलाम, ओंकारेश्वर, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, आगर, मंडला, उमरिया/बांधवगढ़, सतना, रीवा में हल्की आंधी के साथ वर्षा होगी। डिंडौरी, अनूपपुर, अमरकंटक, सीधी, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर कलां में भी अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है।


लो प्रेशर एरिया की वजह से हो रही बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कम दबाव का एक क्षेत्र एक्टिव है और ये धीरे-धीरे पूर्वी एमपी से पश्चिमी एमपी की तरफ मूव कर रहा है। इसके कारण अगले 48 घंटों तक इस कम दवाब के क्षेत्र में प्रभाव वाले इलाकों में भारी बारिश का आकलन किया गया है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि इस महीने अभी दो सिस्टम और बनने के आसार है, जिससे प्रदेश अपना सालाना बारिश का सामान्य कोटा पूरा कर लेगा।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button