
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट की वजह से सीआरपीएफ 85बीएन के दो जवान घायल हो गए। छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल सैनिकों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर ले जाया जा रहा है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की जानकारी दी है।
सर्चिंग पर निकले जवानों को नक्सलियों ने बनाया निशाना
छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारियों ने बताया सुबह सीआरपीएफ के दल को गश्त पर हिरोली गांव की ओर रवाना किया गया था। दल जब सुबह लगभग साढ़े दस बजे टेकामेटा की पहाड़ी के करीब पहुंचा तब जवानों का पैर विस्फोटक पर पड़ गया गया। हादसे में दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Two jawans of CRPF 85BN got injured in a pressure IED blast planted by Naxals in the Bijapur district. They are being airlifted to Raipur after giving primary treatment: Chhattisgarh Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 5, 2023