ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : विदाई से पहले फिर बरसेगा मानसून, इन 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मानसून की विदाई से पहले आने वाले दिनों में तेज बारिश का दौर चलेगा। प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 23 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से 24 सितंबर से लगातार 3 दिन प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण हिस्से में बारिश के आसार हैं। वहीं अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के पूरी तरह से विदा होने का अनुमान है।

8 जिलों में येलो अलर्ट जारी

  • मानसूनी बारिश के आखिरी दौर में एमपी के आठ जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, देवास, बालाघाट, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और डिंडोरी में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 25 सितंबर तक मौसम और बिगड़ सकता है।
  • मौसम विभाग ने पूर्वी जिलों में अलर्ट जारी किया है।
  • जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होगी।
  • खंडवा में हल्की बारिश की संभावना 23 सितंबर से है, जबकि 25 सितंबर से तेज बारिश हो सकती है।
  • नीमच, ग्वालियर, मंदसौर, भिंड, रतलाम, मुरैना, उज्जैन, श्योपुर, आगर-मालवा, दतिया, कटनी, शिवपुरी, मऊगंज, गुना, रीवा, अशोकनगर, सतना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़ और छतरपुर में तेज धूप खिलेगी।

प्रदेश में अब तक कहां कितनी हुई बारिश

  • मध्य प्रदेश में 1 जून से 22 सितंबर तक 1063.3 मिमी बारिश हुई है, जो वार्षिक मानसून औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा है। पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में क्रमश: 18 और 12 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई है।
  • राज्य में आमतौर पर 1 जून से 30 सितंबर तक 949.5 मिमी औसत वार्षिक वर्षा दर्ज की जाती है, लेकिन इस साल इस दौरान 1063.3 मिमी बारिश हुई।
  • भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में 100% से 198% तक बारिश हो चुकी है।
  • श्योपुर में दोगुनी यानी 98% ज्यादा बारिश हो चुकी है, श्योपुर जिले में 657.3 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 1320.2 मिमी बारिश हुई जबकि रीवा, इंदौर, उज्जैन पिछड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Guna News : धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दंपति समेत 5 लोग गिरफ्तार, पैसे और उपहार दे रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button