ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदी-नाले उफान पर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से अनेक स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसका सर्वाधिक असर बुंदेलखंड और विंध्य अंचल में देखा गया, जहां लगातार बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए कई स्थानों पर चेतावनी के रूप में रेड जोन में रखा गया है।

वर्षाजनित हादसों में गई जान

वर्षाजनित दो अलग-अलग हादसों में बच्चों समेत बड़ों की जान चली गई। वहीं छिंदवाड़ा में नागद्वारी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार कटा नदी में बह गई। कार से 4 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि एक युवक लापता है। रायसेन में दादी और पोती नदी में गिर गईं। महिला का शव मिल गया है, जबकि बच्ची की तलाश की जा रही है। सागर में बारिश से दीवार गिर गई, मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चे घायल हैं।

भोपाल : कोलार, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खुले

भोपाल में शनिवार रात से हो रही बारिश सुबह भी जारी रही। कई इलाकों में एक फीट तक पानी भर गया है। भदभदा डैम के 2 गेट खोल दिए गए। कलियासोत डैम के 4 गेट खोले गए हैं। सुबह 10.15 बजे कोलार डैम के 8 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं। शनिवार को 4 गेट खुले थे, लेकिन शाम को बंद कर दिए गए थे। इसके बाद आज फिर से गेट खोलने पड़े हैं। भोपाल में अब तक 30 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 80 प्रतिशत तक है।

https://x.com/psamachar1/status/1819978571504402489

सागर : भारी बारिश के बीच हादसा

सागर जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 4 इंच से अधिक औसत बारिश दर्ज की गई। इसके चलते शहर के अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। जिले के गढ़ाकोटा में पिछले चौबीस घंटे मे लगभग 8 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। आज भी बारिश का दौर रूक रूक कर जारी है। मूसलाधार बारिश से जन जीवन भी प्रभावित हुआ और शहर के अधिकांश हिस्सों मे जलभराव के हालात बन रहे हैं। सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 बच्चे घायल हैं। हादसा रहली विधानसभा के शाहपुर में हुआ। जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया।

https://x.com/psamachar1/status/1819999158008226183

कटनी : 15 घंटे से लगातार बारिश, नदी नाले उफान पर

कटनी जिले में पिछले पंद्रह घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते यहां नदी नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने लोगों से नदी-नालों और पुल-पुलियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का आग्रह किया है।

नर्मदापुरम : तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी

नर्मदापुरम जिले में स्थित तवा डैम के जल भराव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते तवा बांध के 3 गेट खोल दिए गए हैं। आज सुबह 7 बजे तवा बांध का लेवल 1160.10 फीट हो गया है। जो कुल क्षमता का 82 प्रतिशत है। बांध के जल भराव क्षेत्र में निरंतर वर्षा हो रही हैं, जिससे बांध के 3 गेटों से 946 घन मीटर/सेकंड जल छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम में सुबह 10 बजे तक तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। सुबह 8 बजे तक 3 गेट खुले थे। वहीं नर्मदापुरम में चार दिनों से बारिश का दौर जारी है। नर्मदा नदी उफान पर है।

विदिशा : नदी-नाले उफान पर

विदिशा जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सभी नदी-नाले उफान पर। चरणतीर्थ मंदिर डूब गए है। वहीं बेतवा नदी का पानी घाट को पार करके शनि मंदिर तक पहुंच गया है। परिस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने रहवासियों को अलर्ट किया है।  

https://x.com/psamachar1/status/1820055302303322313

मुरैना : चंबल और पार्वती नदी उफान पर

प्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिले में राजस्थान में हुई भारी बारिश के चलते चंबल और पार्वती नदी उफान पर हैं। पार्वती नदी के खतौली पुल पर 7 फीट पानी बहने से राजस्थान के कोटा ओर श्योपुर का सड़क मार्ग पूरी तरह से करीब एक सप्ताह से कटा हुआ है। वहीं, चंबल नदी के राजस्थान के झरेर पुलिया पर भी करीब 4 फीट पानी होने से खतौली सवाई माधोपुर मार्ग अवरुद्ध है। वाहन चालकों को लंबी दूरी तय कर माधोपुर पहुंचना पड़ रहा है। राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खतौली की पार्वती नदी में इस मानसून सत्र में लगातार चौथी बार उफान देखने को मिला है।

शिवपुरी : पहाड़ी के मंदिर में फंसे लोगों को बचाया

शिवपुरी जिले में एक नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पहाड़ी पर स्थित एक मंदिर में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है। पुलिस अनुमंडल अधिकारी (एसडीओपी) सुरजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम पोहरी के निकट केदारेश्वर मंदिर की है। उन्होंने कहा, ‘‘एक नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण 8 लोग पहाड़ी पर स्थित मंदिर में फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा मोचन बल (एसडीईआरएफ) मौके पर पहुंचा और उसने रात 10 बजे तक सभी को बचा लिया।”

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो हैवी रेन सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से बारिश हो रही है। उत्तर पूर्व में बना गहरा अवसाद अब धीरे धीरे पश्चिम की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इससे अब प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बारिश की गतिविधियां तेज होगी। मौसम विभाग कि अगले 24 घंटों के दौरान आगर मालवा, देवास, मंदसौर, सीहोर, रायसेन सहित कुछ अन्य स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी बारिश का ‘ओरेंज अलर्ट’ तो, कुछ स्थानों पर ‘ऐलो अलर्ट’ जारी किया गया है। राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में कल रात से बारिश का जो दौर प्रारंभ हुआ, वह आज दिन भर जारी रहा।

संबंधित खबरें...

Back to top button