मध्यप्रदेश में राज्य शासन द्वारा लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने प्रवास के दौरान नायब तहसीलदार वीरेंद्र कटारे और पटवारी कबीर जाधव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल भीकनगांव और झिरन्या प्रवास पर थे।
नायब तहसीलदार और पटवारी को नोटिस जारी
खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री कमल पटेल को प्रवास के दौरान शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने भीकनगांव एसडीएम सीरानी जैन को झिरन्या के नायब तहसीलदार वीरेंद्र कटारे और पटवारी कबीर जाधव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। बता दें कि इस मामले में एसडीएम का कहना है कि नायब तहसीलदार और पटवारी को नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
बड़वानी में 5 BRC निलंबित
प्रदेश के बड़वानी जिले से एक मामला सामने आया है। बता दें कि यहां कोरोना की दूसरी लहर में सभी स्कूलों का संचालन बंद था। वहीं प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 1.75 करोड़ रुपए की निम्न गुणवत्ता की खेल सामग्री खपा दी गई थी। अब इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग की जांच रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कमिश्नर की मुहर लगने के बाद कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जिले के 5 विकासखंड के BRC को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं।
उमरिया में RI और बाबू पर कार्रवाई
प्रदेश के उमरिया जिले में शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाने के एवज में RI और तहसील कार्यालय बिलासपुर के एक बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की गई है। बता दें कि शिकायत के बाद कलेक्टर ने RI बैसाखू राम प्रजापति और बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक RI बैसाखू राम बांधवगढ़ में पदस्थ है।