राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 3,194 नए केस; पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 4.59%

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,194 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 4.59% पर पहुंच गया है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि कोरोना की संख्या राज्य में बढ़ती जा रही है, इससे घबराएं नहीं। उन्होंने जनता से अपील की है कि कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

दिल्ली में बढ़ता संक्रमण

दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि यहां कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.59% हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना से 1,156 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल संक्रमितों की संख्या 8,397 है।

राजधानी में पाबंदियां लागू

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू है। इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, 3 दिन पहले तक 2,291 कोरोना एक्टिव केस थे। अब करीब चार गुना संक्रमित मरीज बढ़ गए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button