भोपालमध्य प्रदेश

क्राइम ब्रांच भोपाल ने शातिर नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश, आरोपी सूने मकानों/फ्लैटों को बनाते थे निशाना

भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने भोपाल क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक और एक महिला डोढी से बस में बैठकर भोपाल आ रहे हैं। दोनों के पास चोरी के जेवरात है। जिसे बेचने के लिए भोपाल आ रहे हैं। सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा हलालपुरा बस स्टैंड पर दबिश देकर जेकीरा वेल पारधी एवं अंटी राज को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से सोने-चांदी के जेवरात मिले। पूछताछ में जेवरात चोरी करना स्वीकार किया है।

अलग-अलग क्षेत्रों में दिया वारदातों को अंजाम

पुलिस ने पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों गोतेराज व पंकज शर्मा के साथ मिलकर भोपाल के मिसरोद, अयोध्या नगर, बैरागढ़, ईंटखेड़ी, ऐशबाग, कमलानगर, पिपलानी, छोला मंदिर, टीटीनगर, जहांगीराबाद, कोलार थाना क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए जेवरात आष्टा निवासी मनोज सोनी को बेचना तथा कुछ सामान अपने अन्य साथियों के पास होना बताया गया।

महिला सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार

शातिर नकबजन गिरोह के आरोपियों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अंटी राज पिता बाड़ीशाह (24) जाति बेलपारधी निवासी ग्राम डांडी सीहोर, गोतेराज पिता गौतम सिंह (19) निवासी औबेदुल्लागंज जिला रायसेन, जेकीरा वेल पारधी पति अंटीराज (23) निवासी ग्राम डांडी आमला सीहोर, मनोज सोनी पिता रमेश चन्द्र सोनी (50) निवासी काछीपुरा आष्टा जिला सीहोर, पंकज शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा (23) निवासी ग्राम डांडी जावर सीहोर को गिरफ्तार किया गया है।

सोने-चांदी सहित 15 लाख नकद की चोरी स्वीकारी

आरोपियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख होना बताई गई है।

ये भी पढ़े: भोपाल में डॉक्टर ने लगाई फांसी : सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपने जीवन को बैलेंस नहीं कर पा रहा हूं

संबंधित खबरें...

Back to top button