
शहडोल। मध्य प्रदेश में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी टकरा गई। हादसे के दौरान ही वहां से गुजर रही तीसरी मालगाड़ी भी उनकी चपेट में आ गई। दोनों मालगाड़ी के डिब्बे हादसे के बाद तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई।
#मध्य_प्रदेश : #शहडोल के #सिंहपुर_रेलवे_स्टेशन पर #ट्रैक पर खड़ी #मालगाड़ी से टकराई #बिलासपुर से आ रही मालगाड़ी, इंजन में लगी #आग। हादसे के बाद वहीं से गुजर रही तीसरी मालगाड़ी पर गिरे डिब्बे।@dmshahdol #SinghpurRailwayStation #GoodsTrains @RailMinIndia @shahdol_police… pic.twitter.com/TiP3GoUvRq
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 19, 2023
एक लोको पायलट की मौत, 5 घायल
जानकारी के मुताबिक, हादसे बुधवार सुबह करीब 7:15 बजे हुआ। जिसके बाद कटनी बिलासपुर रेलवे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। वहीं हादसे में एक लोको पायलट की मौत हो गई है, जबकि 5 लोको पायलट घायल बताए जा रहे हैं। सभी का शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बिलासपुर और जबलपुर से रेल अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।