
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मनीषा मार्केट में पीसीसी चीफ कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर कमलनाथ ने भाजपा पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा क्यों दे रही है। खुलकर बोले- कमलनाथ भ्रष्टाचारी है, जनता इसका जवाब दे देगी। बता दें कि शुक्रवार सुबह कुछ जगहों पर कमलनाथ वॉन्टेड के पोस्टर लगाए गए, जिसमें एक बार कोड भी है।

कांग्रेस ने की पुलिस से शिकायत
प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के बाद राजधानी के चूनाभट्टी थाना पहुंचा। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को इस मामले में एफआईआर कायम करने का आवेदन दिया है। कांग्रेस का आरोप है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है, क्योंकि पोस्टर्स पर QR कोड छापे गए हैं, जो स्कैन करने पर सीधे एक आपत्तिजनक वेबसाइट को ओपन कर रहे हैं। जिसमें कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक और भ्रामक कंटेंट हैं। कांग्रेस ने पोस्टर लगाने वालों के साथ ही वेबसाइट पर भी वैधानिक कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने आवेदन ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
युवा कांग्रेस ने कमलनाथ के पोस्टर हटाए
युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भोपाल में लगे पीसीसी चीफ कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर को हटाया।

कांग्रेस में अंतर्द्वंद है : वीडी शर्मा
भोपाल में लगे कमलनाथ के पोस्टर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा का कोई लेना देना नहीं, ये कांग्रेस में अंतर्द्वंद है। कांग्रेस में जूतमपैजार, पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है। मिस्टर करप्टनाथ, कमलनाथ की सभी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है। जगह-जगह पर संघर्ष है। बेटों की लड़ाई है, बेटों की लड़ाई में अब उनको देखना चाहिए कि जो दूसरे युवा हैं कहीं उनका कमाल तो नहीं है।

ये कांग्रेस के आस्तीन के सांपों की हरकत : गृह मंत्री
वहीं, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में कुनबे की कलह अब कमलनाथ जी को ‘करप्शन नाथ’ बताने वाले पोस्टर के रूप में सामने आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी के करप्शन नाथ के पोस्टर किसी आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाएं है। कांग्रेस को थाने जाने से पहले विचार जरूर करना चाहिए।
पोस्टर में लिखा- ‘करप्शन नाथ’
राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट समेत कुछ जगहों पर कमलनाथ के पोस्टर लगे हैं, इन पोस्टर्स में कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार कोड भी है। मोबाइल से इसे स्कैन कर वीडियो भी प्ले होगा। कोड से पहले लिखा हुआ है- ‘करप्शन नाथ के कांड जानें’। पोस्टर्स में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई है। साथ ही लिखा है कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं।
आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर पीसीसी चीफ बोले- BJP सफाई क्यों दे रही है…? खुलकर बोले- कमलनाथ भ्रष्टाचारी है, जनता जवाब दे देगी; देखें #VIDEO @OfficeOfKNath @INCMP #Congress @vdsharmabjp@BJP4MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/aYMFD5xzWG
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 23, 2023
ये भी पढ़ें- MP में ‘पोस्टर पर पॉलिटिक्स’ : कांग्रेस बोली- BJP की साजिश, भाजपा का पलटवार- आस्तीन के सांपों की हरकत