
भोपाल। चुनावी साल में कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं। आज तीन दिन के अवकाश के बाद राजधानी में हजारों की संख्या में पटवारी जुटे। प्रदेश भर के तकरीबन 15 हजार से ज्यादा पटवारी भोपाल पहुंचे और लामबंद होकर हाथों में राष्ट्र-ध्वज लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। ये सभी अपनी सालों से लंबित पड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने अटल पथ से रैली की शक्ल में मुख्यमंत्री निवास तक जाना चाह रहे थे। हालांकि पुलिस ने इन आंदोलनरत पटवारियों को बीच रास्ते में जवाहर चौक पर ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इस दौरान पटवारियों की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई।
रास्ता रोका तो सड़क पर बैठे
जैसे ही पुलिस ने पटवारियों का रास्ता रोका, वैसे ही आंदोलनकारी नाराज हो गए। इस दौरान पटवारी संघ के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस कारण लगभग दो घंटे तक अटल पथ से लेकर जवाहर चौक तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस और प्रशासन की टीम से चर्चा के बाद पटवारी मौके से हटे।
#भोपाल : हाथों में #तिरंगा लेकर निकले 15 हजार से ज्यादा #पटवारी, शहर के अटल पथ से #CM हाउस तक निकाल रहे यात्रा। अपनी मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन, मुखमंत्री निवास से पहले जवाहर चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका रास्ता; देखें #VIDEO #Patwari #Tiranga @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/yXXfcfg4sI
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 26, 2023
मांगे पूरी न होने पर होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने आज के आंदोलन के बाद सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने दावा किया कि यदि मांगे जल्द पूरी नहीं होंगी तो प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस तिरंगा यात्रा में पटवारियों के साथ ग्रामीण अंचल में सहयोग करने वाले कोटवारों ने भी अपना मानदेय और सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर हिस्सा लिया।
ये हैं पटवारियों की अहम मांगे
- वेतनमान में बढ़ोतरी की जाए
- राजस्व मंत्री द्वारा दिए गए 2800 ग्रेड-पे को तत्काल अमल में लाया जाए।
- समयमान वेतनवृद्धि में सुधार किया जाए
- समय से पदोन्नति दी जाए
- पटवारी को टाइम लिमिट के भीतर आरआई, नायब तहसीलदार और तहसीलदार पद पर प्रमोट किया जाए
- गृह भाड़ा और यात्रा भत्ता समेत अन्य भत्ते भी बढ़ाए जाएं।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें-