
भोपाल – मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से लगभग छह माह पहले प्रदेश सरकार द्वारा आयोग, निगम और मंडल में नियुक्तियों का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश सरकार ने लंबे समय से रिक्त पड़े सफाई कामगार आयोग और मध्यप्रदेश युवा आयोग में अध्यक्षों की ताजपोशी कर दी। युवा आयोग का अध्यक्ष इंदौर से नाता रखने वाले डॉ निशांत खरे को बनाया गया है जबकि उज्जैन के घट्टिया विधानसभा से नाता रखने वाले प्रताप करोसिया को राज्य सफाई कांमगार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार युवा आयोग अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल का होगा, जबकि सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल सरकार के आगामी आदेश तक होगा।
एक संघ के करीबी तो दूजे जटिया के नजदीकी
डॉ निशांत खरे पेशे से चिकित्सक हैं और इंदौर से नाता रखते हैं। उनकी जड़ें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी हुई हैं। नगरीय निकाय चुनावों के दौरान महापौर पद के प्रत्याशी के तौर पर उनका नाम चर्चाओं में आया था, हालांकि उस समय पुष्यमित्र भार्गव बाजी मार ले गए थे। बात प्रताप करोसिया की करें तो वे वर्तमान में बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य और सात बार सांसद के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्तयनारायण जटिया के नजदीकी माने जाते हैं। वे 2018 में घट्टिया विधानसभा सीट से बीजेपी टिकट की रेस में भी थे, हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।