
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से पिछले 24 घंटों में राजधानी समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, जबकि कई इलाके तो टापू बन गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार (26 जुलाई) को कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग के 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इससे पहले गुरुवार को रतलाम, कटनी, सतना, भोपाल समेत 25 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा।
प्रदेश में अब तक 14.6 इंच पानी गिरा
सीजन में 1 जून से लेकर लेकर 25 जुलाई तक मध्य प्रदेश में 370.9 मिमी यानी 14.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह एवरेज से 1% ज्यादा है। पूर्वी मध्य प्रदेश- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में औसत से 1% कम बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में औसत से 3% अधिक बारिश हुई है। हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा है।
कहां-कहां होगी बारिश
- भोपाल/बैरागढ़_एपी, राजगढ़, सीहोर, रायसेन/सांची/भीमबेटका, बालाघाट में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
- गुना, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, विदिशा/उदयगिरि में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
- छतरपुर/खजुराहो, सिवनी, मंडला/कान्हा, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया/बांधवगढ़, अनूपपुर/अमरकंटक के साथ-साथ आगर मालवा, उज्जैन/महाकालेश्वर, इंदौर/एपी, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, अशोकनगर में हल्की गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना।
- श्योपुर-कलां, भिंड, मुरैना, ग्वालियर/एपी, दतिया/रतनगढ़, कटनी, जबलपुर/भेड़ाघाट/एपी, नरसिंहपुर, रतलाम/धोलावाड़, मंदसौर/गांधीसागर बांध, टीकमगढ़, पन्ना/टीआर में आने वाले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना।
एक-दो दिन में कमजोर पड़ेगा सिस्टम
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसून ट्रफ ग्वालियर से होकर गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन वेस्ट यूपी के ऊपर है। अगले एक-दो दिन में सिस्टम कमजोर होगा।
7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज रायसेन, गुना, श्योपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर में अति भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी में भारी हो सकती है।
यहां भी हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग ने आज उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी मौसम बदला हुआ रहेगा। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और आंधी चलने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- बीजेपी के प्रभात का हुआ अस्त, लंबे समय से चल रहा था इलाज; शोक की लहर
One Comment