मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ सिनेमा घरों में रिलीज होते ही धमाल मचा रही है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। काफी समय बाद भाईजान की फील्म रिलीज हुई है। ऐसे में बड़ी संख्या में फैंस सिनेमा घर पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान की फिल्म देख दिवाने हुए फैंस ने थियेटर के अंदर पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की है। वहीं सलमान ने फैंस से थिएटर के अंदर पटाखे न जलाने की अपील की है।
सलमान ने फैंस से की गुजारिश
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा, “मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश करना चाहता हूं कि वह थिएटर के अंदर पटाखे न लेकर जाएं। ऐसा करने से वहां आग लगने का डर है। ऐसा करके आप अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। मेरी थिएटर ओनर्स से भी अपील है कि थिएटर के भीतर आने से पहले लोगों की अच्छी तरह तलाशी हो, ताकि वो पटाखे न ले जा सकें। फिल्म को हर तरह से एन्जॉय करें, लेकिन प्लीज-प्लीज ऐसा करने से बचें, मैं अपने सभी फैंस से गुजारिश कर रहा हूं। शुक्रिया।”
‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है ‘अंतिम’
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी ‘अंतिम’ में सलमान-आयुष के अलावा महिमा मकवाना भी लीड रोल में नजर आ रही हैं। इस फिल्म से महिमा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। ‘अंतिम’ ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है। बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (ओपनिंग डे) 4.25-4.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि, ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि वीकेंड (शनिवार, रविवार) में फिल्म का कलेक्शन और बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को को तीसरी बार मिला धमकी भरा ई- मेल, लिखा- दिल्ली पुलिस में मौजूद हैं हमारे जासूस
‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। वे शाहरुख खान की ‘पठान’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ में कैमियो रोल में भी दिखाई देंगे।