ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला, दो लोगों की चाकू मारकर हत्या

नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो लोगों की चाकू से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात 9 बजकर करीब 44 मिनट पर मच्छी मार्केट के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को जाफरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 34 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है।

एक अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस मुकेश को अस्पताल लेकर जा रही थी उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पास में एक और शव पड़ा होने की सूचना दी। उस पर भी चाकू से वार किया गया था। डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्तियों को मारने से पहले लूटा गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button