
कोरोना वायरस की तीसरी लहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है। इस पैनडेमिक की वजह से कहीं लॉकडाउन जैसे हालात हैं तो कहीं सख्त पाबंदियां। ऐसे में बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है। फिल्मों, सीरियल्स की शूटिंग बड़े एहतियात के साथ की जा रही है, और कुछ की शूटिंग रोक दी गई है। वहीं, लगता है की तीसरी लहर की मार बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पर भी पड़ रही है। क्योंकि उनका काम बंद हो गया है और ये बात खुद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कही है।
नजर आईं बिग बी के चहरे की झुर्रियां
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। इसमें बिग बी का चेहरा काफी नजदीक से दिखाई दे रहा है मानो एक्टर ने अपना चेहरा जूम करके दिखाया है। इस वजह से अभिनेता के चेहरे की झुर्रियां तक साफ दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में बिग बी के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक देखी जा सकती है।
नहीं है अब कोई काम
इस फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में बताया कि उनके पास अब कोई काम नहीं है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘काम वाम सब बंद है… बस दाढ़ी बढ़ती जा रही है।’ अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। और फैंस से लेकर सेलेब्स तक इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस तस्वीर पर बिपाशा बसु ने भी कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘सो क्यूट।’
बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अमिताभ बच्चन कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘रन वे’, ‘द इंटर्न’ और ‘गुड ब्वॉय’ शामिल है। हालांकि, कोरोना के बढ़ते खतरे की वजह से वह शूटिंग नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मां Amrita Singh संग बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं Sara Ali Khan, फैंस बोले- धर्म का ज्ञान देने वाले आते होंगे
केबीसी 13 में नजर आए थे एक्टर
अमिताभ को पिछली बार कौन बनेगा करोड़पति 13 में देखा गया था। दिसंबर में केबीसी के 13वें सीजन का आखिरी एपिसोड पूरा हुआ।