ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में बढ़ने लगा कोरोना का खतरा… 10-11 अप्रैल को अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल, भोपाल और जबलपुर में सबसे ज्यादा केस

भोपाल। देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में भी उछाल देखने को मिली। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 27, जबलपुर में 4, इंदौर में 5 सामने मामले सामने आए हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमित मामलों में 22 कमांडर सम्मेलन से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

जानें पॉजिटिविटी रेट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2291 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें पॉजिटिविटी रेट 1.5% पहुंच गया है। जबकि, 7 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अस्पतालों में 10-11 अप्रैल को मॉकड्रिल होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों में बिस्तर क्षमता, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके अलावा अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर की उपलब्धता भी शामिल हैं।

इन जिलों में एक्टिव केस मिले

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना वायरस के एक्टिव मिले हैं। जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, दतिया, सागर, बड़वानी, नरसिंहपुर शामिल हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने बढ़ाई चिंता

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।

भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button