मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 8678 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक दिन में 5 मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। एक बार फिर इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 66 हजार से ज्यादा हैं।
रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की एंट्री
प्रदेश के रतलाम जिले में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज मिले हैं। बता दें कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 9 सैंपल दिल्ली भेजे गए। जिनमें से 5 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 की पुष्टि हुई है। इन 5 मरीजों में से 2 विदेश से लौटे हैं। वहीं 3 अन्य लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है।
प्रमुख शहरों की स्थिति
- इंदौर : कोरोना के 1905 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 1420 पहुंच गया है। 2835 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 16083 हो गई है।
- भोपाल : शुक्रवार को 4298 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से 1508 नए संक्रमित मिले हैं।
- जबलपुर : जिले में कोरोना के 590 नए संक्रमित मिले हैं। माना जा रहा है कि अब यहां संक्रमण की रफ्तार घटने लगी है।
- ग्वालियर : जिले में 3692 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 308 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि यहां स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 636 हो गई है।
प्रदेश में 5 मौतें हुईं
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 मौतों की पुष्टि हुई हैं। जिसमें इंदौर में 2, रायसेन, खरगोन और रीवा में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।
इन जिलों में नए केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को बालाघाट में 129, बैतूल में 137, छतरपुर में 137, धार में 153, डिंडौरी में 100, होशंगाबाद में 179, झाबुआ में 135, खरगोन में 290, रायसेन में 105, रतलाम में 120, रीवा में 127, सागर में 129, सीहोर में 280, सिवनी में 135, शिवपुरी में 156, उज्जैन में 262 जिले में संक्रमित मिले हैं।