
मध्यप्रदेश में एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर मौतों के आंकड़े लगातार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3945 मरीज मिले है। बता दें कि भोपाल और जबलपुर में 2 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में 16 दिन में पॉजिटिविटी दर 13.37% से घट कर 5.51% पहुंच गई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #कोरोना के 3,945 केस आए हैं, जबकि 8,130 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर 5.51% और रिकवरी रेट 93.90% है। वर्तमान में एक्टिव केस की कुल संख्या 40,551 है।@JansamparkMP @mohdept pic.twitter.com/gJiU0Dzu9b
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 7, 2022
रिकवरी रेट 93.90%
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 8130 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 93.90% है। कोरोना एक्टिव केस की संख्या 40 हजार 551 है।
प्रमुख शहरों में नए केस दर्ज
- राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 836 नए संक्रमित मिले हैं। यहां संक्रमण दर सबसे ज्यादा 17% है। एक संक्रमित की मौत भी रिपोर्ट की गई है। भोपाल में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं। जिससे ये प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है।
- इंदौर में कोरोना के 391 नए मरीज मिले हैं। हालांकि यहां एक भी मौत नहीं हुई है। बता दें कि 16 दिनों बाद रविवार को मौत का आंकड़ा जीरो पर आया है।
- ग्वालियर में संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। यहां रविवार को 3201 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें से 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- जबलपुर में 210 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां एक मरीज की मौत हुई है।
इन जिलों में भी संक्रमित मिले
प्रदेश के रायसेन में 126, विदिशा में 120, होशंगाबाद में 106, सिवनी में 105, छतरपुर में 98, उमरिया में 96, खरगोन में 94, नरसिंहपुर में 94, दमोह में 93, बालाघाट में 91, राजगढ़ में 87, सीहोर में 86, बैतूल में 75, देवास में 75, धार में 72, शिवपुरी में 69, उज्जैन में 66, सागर में 65, गुना में 53, पन्ना में 53, छिंदवाड़ा में 51, डिंडौरी में 51, शाजपुर में 47, सतना में 44, झाबुआ में 42, कटनी में 37, नीमच में 36, टीकमगढ़ में 35, मुरैना में 34, रीवा में 32, मंडला में 31, हरदा में 30, शहडोल में 29, मंदसौर में 26, खंडवा में 25, निवास में 25, बड़वानी 21, दतिया 20, रतलाम में 20, अनूपपुर में 19, अगर मालवा में 17, अशोकनगर में 17, श्योपुर में 16, सीधी में 12, अलीराजपुर में 9, भिंड में 8, सिंगरौली में 5 और बुरहानपुर में 1 संक्रमित मिला है।