
मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में 117 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राजधानी भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। जबकि, 99 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Corona Alert : सावधान! देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार… बच्चे भी हो रहे संक्रमित, इस वजह से बढ़ रहे मामले
17 जिलों में कोरोना के नए केस मिले
प्रदेश में मंगलवार को 14 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 49 और भोपाल में 33 सामने आए हैं। बालाघाट में 2, बुरहानपुर में 2, डिंडौरी में 1, ग्वालियर में 2, हरदा में 1, नर्मदापुरम में 4, जबलपुर में 11, खरगोन में 1, मंडला में 1, मुरैना में 1, नरसिंहपुर में 2, रायसेन में 1, राजगढ़ में 1, सीहोर में 3, उज्जैन में 2 नए मरीज मिले हैं।
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी
पिछले 24 घंटों में 7 हजार 155 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 761 हो गई है।