ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस: जीतू पटवारी बोले- CM शिवराज ने जो कहा, वो किया नहीं और जो कह रहे हैं, वो कर नहीं सकते

भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने 13 मार्च को सभी कांग्रेसियों से भोपाल पहुंचने और राजभवन का घेराव करने को कहा है। उन्होंने कहा कि, जिस तरह शिवराज सरकार ने 20 सालों में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके अब तक कुछ नहीं कराया। वहीं अब गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने के लिए सभी को एक होना होगा। गांधीवादी तरीके से अहिंसा को अपनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शिवराज सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए

जीतू पटवारी ने कहा कि- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिस तरह से पिछले 15 साल में 1 लाख बार कहा कि मैं किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा। मैं मिट्टी भी 2200 रुपए में खरीद लूंगा और अब गेहूं समर्थन मूल्य 2100 से भी नीचे खरीदा जा रहा है। मंडियों में गोहूं 1700, 1800, 1500 रुपए में बिक रहा है। मुख्यमंत्री ने जो कहा वो किया नहीं और जो कह रहे हैं वो कर नहीं सकते। क्योंकि हम 20 साल से शिवराज सिंह चौहान की काम करने की शैली को देख रहे हैं।

कमलनाथ जी ने 13 मार्च को सभी प्रदेशवासियों, कांग्रेस जनों, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल-जनपद-जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और जो विधायक का चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे लोगों को लेकर राजभवन का घेराव करने के लिए भोपाल पहुंचें। गेहूं 3 हजार रुपए क्विंटल बिकना चाहिए, तभी किसान की आय दोगुनी होगी। इस भाव को हम सबको जीना चाहिए। क्या हुआ बैकलॉग के पदों का, क्या हुआ एक लाख नौकरियों का, क्या हुआ किसानों की इनकम दोगुनी करने का, क्या हुआ व्यापमं-पीएससी के एग्जाम का। मध्य प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह से ऐसे कई सवाल करने हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर हम सबकों कमलनाथ जी की अगुवाई में ज्यादा से तदाद में भोपाल पहुंचना है। मुझे पता है पुलिस जगह-जगह रोकेगी, बैरिकेड्स लगेंगे, षड़यंत्र रचे जाएंगे, तब भी आप सबको पहुंचना है। शांति-विनम्रता से पहुंचना है। हम अहिंसा और गांधी जी के रास्ते से विरोध करेंगे। निलंबन इनका हथियार है। मुझे निलंबिक करके ये सबको डराना चाहते हैं। लेकिन आपका सहयोग हमारा हथियार है। इसलिए आप सब आएं, सरकार के अहंकार के खिलाफ खड़े हों और उनकी चूलें हिलाएं।

जीतू पटवारी बजट सत्र के लिए विधानसभा से सस्पेंड

दरअसल, विधानसभा में राज्यपाल के कृतज्ञता ज्ञापन के दौरान जीतू ने कहा सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी।  उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सरकारी पैसे से खाना खिलाने के आरोप लगाए। जीतू ने कहा- जामनगर में रिलायंस के चिड़ियाघर के लिए मध्यप्रदेश से टाइगर, तेंदुए और लोमड़ी जैसे प्राणी भेजे। उसके बदले छिपकली और तोते लिए। सत्ता पक्ष ने कहा- इसका प्रमाण दें। जीतू ने कहा- मैं जो बातें कर रहा हूं, विधानसभा के प्रश्नोत्तर के आधार पर कर रहा हूं। जवाब में जीतू ने जो दस्तावेज पटल पर रखे, उस पर अध्यक्ष ने पाया कि जवाब संतोषजनक नहीं हैं। इसके बाद जीतू को सत्र से सस्पेंड कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- MP Budget session 2023 : जीतू पटवारी बजट सत्र के लिए विधानसभा से सस्पेंड, विरोध में स्पीकर के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

संबंधित खबरें...

Back to top button