ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

एमपी BJP का इलेक्शन कैंपेन, 35 देशों के NRI वालंटियर्स भी मोर्चे पर

वोटर्स को लुभा रहे, आरएसएस-भाजपा विदेश विभाग के कार्यकर्ता

राजीव सोनी-भोपाल। ”एमपी बियांड बाउंड्रीज और ग्लोबल काल-ए-थॉन ” कार्यक्रम के तहत अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर और इटली-फ्रांस सहित दुनिया के करीब 3 दर्जन देशों में बसे एनआरआई वालंटियर्स ने भी भाजपा के लिए प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। ये विदेशी वालंटियर्स हर दिन अपने शहर के रिश्तेदार और अन्य लोगों को फोन पर पीएम मोदी और भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। आरएसएस और भाजपा के विदेश विभाग से जुड़े एनआरआई परिवार और आईटी प्रोफेशनल्स का फोकस पहले चरण की आधा दर्जन सीटों पर है। इसमें छिंदवाड़ा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। विदेशों में बसे मप्र और समीपस्थ राज्यों के लोगों को यह काम सौंपा है।

न्यू वोटर्स पर नजर

न्यू वोटर्स को लुभाने के लिए ये एनआरआई जरूरत पर सलाहकाउंसि लिंगग जैसी मदद का प्रस्ताव भी दे रहे हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस बार मप्र के बड़े शहरों के अलावा छिंदवाड़ा, भिंड, मुरैना, राजगढ़, रतलाम और धार सीटों से जुड़ी ग्रामीण आबादी को भी दायरे में लिया गया है। क्षेत्र के हिसाब से ये वालंटियर्स सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, लाड़ली बहनें, प्रबुद्ध नागरिक, प्रोफेशनल्स और पहली बार के वोटर्स को फोन कर रहे हैं।

क्षेत्रीय बोली में करते हैं बात

ये लोग जरूरत के मुताबिक हिंदी- अंग्रेजी के अलावा निमाड़ी-मालवी, बुंदेलखंडी और बघेली जैसी क्षेत्रीय बोली में भी बतियाने लगते हैं। उनका फोकस पीएम मोदी और भाजपा पर ज्यादा रहता है।

मप्र में छिंदवाड़ा पर फोकस

प्रदेश की केवल छिंदवाड़ा सीट से 80 हजार लोगों का डाटा विदेश विभाग के पास है। अन्य क्षेत्रों के भी करीब साढ़े चार-पांच लाख लोगों के नाम और मोबाइल नंबर इन्हें सौंपे गए हैं।

हजारों NRI सक्रिय

भाजपा विदेश विभाग के मप्र संयोजक रोहित गंगवाल का कहना है कि पार्टी के पक्ष में करीब 35 देशों के हजारों एनआरआई इस अभियान से जुड़े हैं। ये रोज 14 घंटे फोन पर संवाद कर वोटर्स को भाजपा की उपलब्धियां गिना रहे हैं।

इन देशों से हो रही कैंपेनिंग : कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, रूस, तंजानिया, डेनमार्क, स्वीडन, ओमान, बहरीन पोलेंड, कुवैत, नीदरलैंड आदि।

उनकी बात सुन ली

हमारे पास किसी का फोन आया था। हमने उनकी बात सुनली…हमारा समर्थन और वोट किसको रहेगा, इसका फैसला तो हम स्वयं ही लेंगे। – सोनू उइके , पांढुर्ना

मैसेज भी आया था

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। वाट्सऐप पर भी मैसेज चल रहे हैं। फोन पर भी दो-तीन लोग वोट देने की अपील कर चुके हैं। -मुन्नालाल यादव, बालाघाट

संबंधित खबरें...

Back to top button