ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP ELECTION 2023 : आज EVM में कैद 2533 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, 3 को आएगा नतीजा

भोपाल। एमपी में चुनावी तैयारी पूरी होने के बाद आज मतदान होने जा रहा है। प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक पारदर्शी और सुरक्षित मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजन के अनुसार एमपी में कुल 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता हैं। इनमें 2 करोड़ 87 लाख पुरूष, 2 करोड़ 71 लाख महिलाएं, 1292 थर्ड जेंडर, 99 ओवरसीज और 75 हजार 382 सर्विस इलेक्टर्स(सेवा मतदाता जो सेना या अन्य सुरक्षा बलों में कार्यरत) हैं। एमपी में 230 सीटों पर कुल 2533 प्रत्याशी हैं, जिनमें 252 महिलाएं शामिल हैं। एमपी में प्रचार की सीमा खत्म होने तक 10 लाख बोर्ड अन्य सामग्री हटाए गए हैं।

प्रदेश में कुल 64624 पोलिंग बूथ बने हैं जिनमें से 5 हजार पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां केवल महिलाएं ही चुनाव की ड्यूटी के लिए तैनात की गई हैं। इसके अलावा 183 दिव्यांग बूथ भी बने हैं, जो दिव्यांग कर्मी ही संचालित करेंगे। आयोग ने इस बार 3 हज़ार आदर्श बूथ, 60 ग्रीन पोलिंग बूथ भी बनाए हैं। आयोग को आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 3900 शिकायत मिलीं, जिनका निराकरण किया गया है। 80 प्रकरण पेड न्यूज से भी जुड़े हुए आयोग के सामने आए थे, जिनमें से 28 सही पाए गए हैं, जबकि शेष पर जांच और कार्रवाई जारी है।

प्रदेश में 11 घंटे चलेगी वोटिंग, कुछ केंद्रों पर 8 घंटे होगा मतदान

बालाघाट जिले की तीन विधानसभाओं बैहर, लांजी, परसवाड़ा, मंडला विधानसभा के 8 मतदान केंद्रों, बिछिया विधानसभा के 47 मतदान केंद्रों और डिंडोरी विधानसभा के 40 मतदान केंद्रों मे सुबह 7 से लेकर दोपहर 3 तक ही मतदान होगा। बाकी प्रदेश में सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक 11 घंटे मतदान चलेगा। आयोग के निर्देश के अनुसार जो भी वोटर शाम 6 बजे तक मतदान की कतार में लग जाएगा, वह वोट डाल सकेगा। वोट डालने के लिए वोटर आईडी के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक, बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि को दिखाकर भी वोट दे सकते हैं।जिन मतदाताओं के पास वोटिंग के लिए पर्ची नहीं होगी वे मतदान केंद्र में जाकर बीएलओ को सीरियल नंबर बताकर अपना वोट डाल सकेंगे।

सभी मतदान दल रवाना हुए

चुनाव के लिए सभी मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है। इस बार एमपी के विधानसभा चुनाव में 100 साल से ज्यादा उम्र के 4901 मतदाता हैं। नए मतदाताओं की संख्या 22 लाख 34 हजार है। एमपी में एक ही चरण में मतदान होना है। प्रदेश की 230 विधानसभाओं में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 38 प्रत्याशी भिंड जिले की अटेर सीट पर हैं।

अब तक 335 करोड़ का कैश और सामान जब्त

आचार संहिता लगने के बाद से अब तक आयोग के निर्देश पर पुलिस और प्रशान के दलों ने 335 करोड़ रुपए की मादक सामग्री, कैश, शराब, सोना-चांदी और अन्य सामानों की जब्ती की है। आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक 2018 के चुनाव में आयोग के निर्देश पर कुल 72 करोड़ की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त हुआ था।

चुनावी तैयारियों पर एक नजर

  • क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 17032, इनमें से 1316 वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन, 4028 बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
  • 190233 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इन क्षेत्रों में 269318 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये है।
  • राज्य में 847 फ्लाइंग (FSTS) एवं 997 एसएसटी की निगरानी रहेगी जारी
  • 230 सीटों पर 73622 बैलेट यूनिट (BU) तथा 64626 वीवीपैट(VVPAT) का होगा उपयोग, 20% BU एवं 30% VVPAT रिजर्व
  • 6463 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 64626 मतदान केन्द्रों पर कुल 258504 मतदान कर्मी और 10% रिजर्व मतदान कर्मी नियुक्त
  • एक एयर एंबुलेंस जबलपुर में उपलब्ध रहेगी
  • एक हेलीकॉप्टर मतदान सम्पन्न होने तक बालाघाट में रखा जाएगा, एक अन्य हेलीकॉप्टर भोपाल में पूरे समय उपलब्ध रहेगा
  • बैतूल के मुलताई विधान सभा क्षेत्र में सामग्री वितरण के दौरान भीमराव पाटनकर की हृदयाघात से मृत्यु
  • टीकमगढ़ में सीआईएसएफ के आरक्षक जरनैल सिंह की हृदयाघात से मृत्यु
  • 80+ मतदाताओं के 51259 वोटर्स ने पोस्टल बैलेट से घर पर ही मतदान किया
  • कुल 42 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी हर जिला मुख्यालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल में कंट्रोल रूम से वेबकॉस्टिंग को Live देखा जाएगा।
  • ईवीएम मशीन का परिवहन करने वाले 23510 वाहनों में GPS डिवाइस लगाए
  • मतदान दिवस पर कैंडिडेट के एक लिए एक वाहन, एजेंट के लिए एक वाहन एवं कार्यकर्ता/पार्टी कार्यकर्ता के लिए एक वाहन के उपयोग की पात्रता, किसी भी  वाहनों में ड्राइवर समेत 3 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर – 1800 2330 1950, जिलों में शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर (STD – code) + 1950 है।
  • मतदान हेतु अन्य वैकल्पिक दस्तावेज आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कर्मचारियों के सर्विस आईडी कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,. श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/ विधानपरिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूडीआईडी कार्ड

ये भी पढ़ें- MP ELECTION 2023: थम गया प्रचार का शोर, अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकत, अब घर-घर संपर्क के जरिए मांग रहे वोट

संबंधित खबरें...

Back to top button