
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। कार सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में बैठे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। यह पूरा मामला टिमरनी थाना क्षेत्र का है।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 7 बजे टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद उसमें आग लग गई। बाहर नहीं निकल पाने की वजह से कार में बैठे 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा, आदर्श पिता गोलू चौधरी सभी ग्राम बरकला चारखेड़ा जिला हरदा के निवासी थे। वे बुधवार की सुबह अपने गांव लौट रहे थे।