इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : आर्मी क्षेत्र में तीसरे दिन भी दिखाई दिया बाघ का मूवमेंट, वन विभाग के हाथ अब तक खाली, देखें VIDEO

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के समीप आर्मी क्षेत्र में तीसरे दिन बाग का मूवमेंट फिर से सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। लगातार वन विभाग और आर्मी जवान इलाके में बाघ का मूवमेंट तलाश रही है। लेकिन, सर्चिंग जारी होने के बावजूद भी सुबह होते-होते बाघ कहीं घनी झाड़ियां या किसी जगह छुप जाता है। वहीं फिर से उसका मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देता है।

क्षेत्र में फैला बाघ का खौफ

बुधवार को महू के केपीएल क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। जिसके बाद आर्मी के अधिकारियों ने वन विभाग को फिर से सूचना दी। जहां आर्मी और वन विभाग लगातार बाघ का मूवमेंट तलाश रहे हैं। लेकिन, बाघ का कोई नामोनिशान नहीं मिल रहा है। तीसरे दिन भी शायद तक वन विभाग के हाथ खाली है और क्षेत्र में खौफ फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : बाघ के मूवमेंट का एक और VIDEO आया सामने, आर्मी और वन विभाग की टीम ड्रोन से रख रही नजर

ये भी पढ़ें: इंदौर : महू आर्मी एरिया में दिखा बाघ का मूवमेंट, सेना और फॉरेस्ट की टीम हुई सक्रिय; रहवासी क्षेत्र में अलर्ट जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button