
छतरपुर। खजुराहो के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पानी में डूबने से दोनों मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला को किसी तरह बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बात को लेकर महिला ने उठाया ये कदम
जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ गांव में रहने वाली रामकली पाल का अपने पति अनिल पाल से शराब पीने और जुआ खेलने की आदत को लेकर अक्सर विवाद होता था। अनिल शराब पीकर पत्नी को मारता रहता था। अनिल अपनी पत्नी को ताने देते हुए अक्सर कहता था कि बच्चों को लेकर कहीं मर जाए। इस दबाव और मारपीट से तंग आकर रामकली ने आत्महत्या का कदम उठाया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…
2 साल की बेटी व 2 महीने के बेटे की मौत
पति के शराब की लत और घरेलू हिंसा से तंग आकर रामकली ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ पास के ही कुएं में कूद गई। इस घटना में उसकी दो साल की बेटी अंशिका और दो महीने के बेटे कौशल की मौत हो गई। जबकि रामकली को किसी तरह बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, अनिल कई बार शराब के नशे में अपनी पत्नी को मार चुका है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला वर्तमान में घर पर है और अपनी बच्चों की मौत से गहरे सदमे में है। पुलिस उसके स्थिर होने का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।