ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में सरियों से भरे ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। माता बसैया क्षेत्र के जींगनी गांव के पास सरियों से भरे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दोनों पेशे से मजदूर थे और दतहरा गांव से मजदूरी करके वापस अपने घर मुरैना लौट रहे थे। मंगलवार रात यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

मृतकों की हुई पहचान

मोहन जाटव पुत्र भरोषी जाटव उम्र 45 साल निवासी शिवलाल का पुरा

छोटेलाल पुत्र सुमेर सिंह पिप्पल निवासी विद्याराम वाली गली उत्तमपुरा मुरैना

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार मोहन जाटव और छोटेलाल माताबसैया क्षेत्र से वापस अपने घरों की तरफ मुरैना लौट रहे थे। जैसे ही वह जींगनी गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे सरियों से लदे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, उन्होंने माता बसैया थाना पुलिस को तत्काल सूचना दी। जिसके बाद माता बसैया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को लोडिंग वाहन में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई।

ट्रक चालक फरार

घटना के बाद ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रायसेन में तेज रफ्तार का कहर… अनियंत्रित होकर कार पुलिया से 12 फीट नीचे गिरी, बुजुर्ग दंपति की मौत; 4 घायल

ये भी पढ़ें- MP News : छतरपुर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, 3 की मौत; उमरिया में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

संबंधित खबरें...

Back to top button