
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अंबाह में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई है। जबकि, एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी शिक्षक स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, नगरा थाना इलाके के ओरेठी गांव के पास यह हादसा हुआ है। सीएम राइज स्कूल राजोधा गांव से सभी शिक्षक पढ़ाकर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक कृष्ण बिहारी चौबे और दीनदयाल त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिक्षक शिवकुमार तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए।
100 फीट तक घसीटते हुए खेत में रुकी
हादसा इतना भीषण था कि बाइक लगभग 100 फीट तक घसीटते हुए खेत में जाकर रुकी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में घायल शिक्षक शिवकुमार को पोरसा अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको ग्वालियर रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
#मुरैना_ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो शिक्षकों की मौत और एक की हालत गंभीर। स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे शिक्षक, नगरा थाना इलाके के ओरेठी गांव के पास की घटना। देखें #VIDEO #RoadAccident #MPPolice #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2VQQqlbayA
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 9, 2023
ये भी पढ़ें- शहडोल की ओरिएंट पेपर मिल में बड़ा हादसा, पल्प टैंक फटने से एक मजदूर की मौत; 12 से ज्यादा घायल