
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को मुरैना पहुंचे। उन्होंने आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित कृषि मेले का शुभारंभ किया। साथ ही कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई लोग मौजूद थे।
#मुरैना में 3 दिवसीय #कृषि_मेला शुरू, मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह एवं केंद्रीय मंत्री #नरेंद्र_सिंह_तोमर ने इसका शुभारंभ किया।@ChouhanShivraj @nstomar #KrishiMela @minmpkrishi#MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/iIH3Or59ZZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 11, 2022
कृषि मेला किसानों की आय दोगुनी करने का महायज्ञ : सीएम
कृषि मेले में सीएम शिवराज ने कहा किसान सम्मेलन होते रहते हैं, लोग भाषण सुनते हैं और घर चले जाते हैं। लेकिन यह कृषि मेला खेती और किसानों की आय दोगुनी करने का महायज्ञ है। इससे आधुनिक तकनीक से खेती को किस तरह विकसित लाभ का धंधा किया जा सकता है वह बताने के लिए यह आयोजन है।
नस्ल सुधारकर दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं : सीएम
सीएम ने कहा, उन्नत खेती के लिए हिंदुस्तान में जितनी भी तकनीक और मशीनें है वह इस मेले में मौजूद हैं, इनका उपयोग कैसे किया जा सकता है। इसको समझाने वाले जानकारी भी यहां मौजूद है। इस मेले में हरियाणा से भैंसा आए हैं, जिनकी कीमत 8-9 करोड़ से ज्यादा बताई गई है। मैं तो सुनकर हैरान हो गया लेकिन, यह सही है। नस्ल सुधार से यह हुआ है। गाय भैंस की नस्ल सुधारकर दूध उत्पादन अन्य किसान भी बढ़ा सकते हैं।
भूसा बनाने की मशीन पर 50 फीसदी अनुदान देंगे : सीएम
सीएम ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती करें। मैं भी इस बार 5 एकड़ में प्राक्रतिक खेती करूंगा। मैं आप सब किसान भाइयों से अपील करना चाहता हूं कि आप भी कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती जरूर करें। नरवाई पराली जलाने की बड़ी समस्या है। पूरी दिल्ली धुंआ-धुंआ हो जाती है। ये समस्या मप्र में नहीं हो। नरवाई काटकर भूसा बनाने की मशीन आती है। इस मशीन को खरीदने वाले किसान को 50 फीसदी अनुदान हम देंगे। पराली नरवाई से चारा बनेगा, मवेशी के लिए चारे का संकट खत्म होगा।
539 करोड़ की चेतीखेड़ा परियोजना होगी स्वीकृत
सीएम शिवराज ने कहा चम्बल में नहर तो पहले भी थी, लेकिन उनमें पानी नहीं आता था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नहरों को पक्का कर अंतिम छोर तक पानी पंहुचाया। 539 करोड़ सरकार की चेटीखेड़ा परियोजना जल्द स्वीकृत करेंगे। श्योपुर जिले में 414 करोड़ की मूजरी डैम परियोजना के अलावा अंचल की बिजरोली, निठोरा, नवलपुरा, गुडारी तालाब, बड़ौदा, पतालगढ़ आदि जगहों पर जल संरचनाओं पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस 16 परसेंट में ब्याज देती थी। हम जीरो परसेंट पर कृषि लोन देते हैं, जो देश में कहीं नहीं।
ये भी पढ़ें: MP को जल्द मिलेगी 5G की सौगात : इसी महीने महाकाल लोक से होगी शुरुआत; पर्यटन स्थलों पर बनेगा फ्री वाई-फाई जोन
मुरैना में अच्छे अमृत सरोवर बने हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि हमने तय किया है कि सामग्री प्रदाय केंद्रों से राशन की सामग्री दुकानों पर नौजवान अपनी गाड़ियों से ले जाएंगे। उसके लिए उनको हम गाड़ियां फाइनेंस करवाएंगे तथा गारंटी सरकार लेगी। इसका किराया हमने 1 लाख 20 हजार तय किया है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मुरैना में बहुत अच्छे अमृत सरोवर बने हैं। इनसे पानी का स्तर बढ़ेगा। मुरैना जिले में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं, ताकि छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज वही हो जाए।